Prince Jhankra

Prince Jhankra

@princejhankra

Prince Jhankra shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Prince Jhankra's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

0

Content

19

Likes

10

Shayari
Audios
  • Sher
  • Ghazal

उठ के तुम को याद कर के सो गए
हो गया है काम सारा आज का

Prince Jhankra

और भी सौ काम होते हैं हमें
आप को ही याद करना रह गया

Prince Jhankra

सोचते हो क्या दिया है आपको
एक दिन फ़ुरसत नहीं है बाप को

Prince Jhankra

बारीकी से सोचूँ मैं तो कितनी ऐसी बातें थीं
पी जाता था मैं वो बातें जिन बातों पर लड़ना था

मैं रिश्ते की बात हमारे घर में लाने वाला था
सब अच्छा हो जाना था पर तुमको यार बिछड़ना था

Prince Jhankra

हम दोनों जब भी मिलने को जाते थे
आने जो लगते थे तो रो जाते थे

अब तो प्रेमी रोज़ाना मिल लेते हैं
हमको कितने कितने दिन हो जाते थे

Prince Jhankra

जब हमको इस दुनिया से जाना होगा
तब तुमको जाने देने की सोचेंगे

Prince Jhankra

आना नइँ है लेकिन फिर भी लगता है
उसका मैसेज आएगा ही आएगा

Prince Jhankra

देखो मेरे यार नहीं चलता मुझको
कुछ दिन वाला प्यार नहीं चलता मुझको

तेरे साथ ख़ुशी थी हद से ज़्यादा ही
कुछ भी हद के पार नही चलता मुझको

Prince Jhankra

इक ऐसा चश्मा है जो धुँधला ही रहता है
माँ की आँखों में बच्चा दुबला ही रहता है

Prince Jhankra

लोग कहाँ हैं सादे अब?
कौन निभाए वादे अब?

है दुनिया ये घोड़ों की
मर जाते हैं प्यादे अब

Prince Jhankra

उम्र लम्बी कर चुके हैं पार हम
पर उसी से कर रहे हैं प्यार हम

फूल ही थे मौसमों ने कर दिए
आज सूखे और कांटेदार हम

Prince Jhankra

तोड़ देता फ़ोन गुस्से में मगर
वॉलपेपर पर तिरी तस्वीर है

Prince Jhankra

तुमसे कहते जाने क्यों घबराते हैं
अपने अंदर बेमतलब चिल्लाते है

कितनी मजबूरी है कितने बेबस हैं
नम्बर है पर कॉल नहीं कर पाते हैं

Prince Jhankra

झूठ कह दे ख़्वाब में तू आएगी
इस बहाने नींद तो आ जाएगी

Prince Jhankra

दुबारा फिर नहीं उम्मीद देना
किसी को छोड़ दो तो छोड़ देना

Prince Jhankra

सहरा सहरा जंगल जंगल आउंगा
तेरे पीछे पैदल पैदल आउंगा

तुझको इतना ज़्यादा सोचा जाता है
तेरा पेपर हो तो अव्वल आउंगा

Prince Jhankra

कोई दिन हम तेरे बिन भी देखेंगे
सोचा नईं था ऐसे दिन भी देखेंगे

लगता नईं है उससे मिलना होगा अब
लगता नईं है अच्छे दिन भी देखेंगे

Prince Jhankra

इक बारी हो जाता है, हो जाता है
दूजी बारी इश्क़ नहीं हो पाता है

पागल नईं हूँ सबको थोड़ी परखूँगा
इक चावल से अंदाज़ा हो जाता है

Prince Jhankra