Shahryar

Top 10 of Shahryar

    दिल चीज़ क्या है आप मिरी जान लीजिए
    बस एक बार मेरा कहा मान लीजिए

    इस अंजुमन में आप को आना है बार बार
    दीवार-ओ-दर को ग़ौर से पहचान लीजिए

    माना कि दोस्तों को नहीं दोस्ती का पास
    लेकिन ये क्या कि ग़ैर का एहसान लीजिए

    कहिए तो आसमाँ को ज़मीं पर उतार लाएँ
    मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिए
    Read Full
    Shahryar
    8 Likes
    वो बेवफ़ा है हमेशा ही दिल दुखाता है
    मगर हमें तो वही एक शख़्स भाता है
    Shahryar
    43 Likes
    सियाह रात नहीं लेती नाम ढलने का
    यही तो वक़्त है सूरज तिरे निकलने का
    Shahryar
    66 Likes
    गुलाब टहनी से टूटा ज़मीन पर न गिरा
    करिश्मे तेज़ हवा के समझ से बाहर हैं
    Shahryar
    36 Likes
    है आज ये गिला कि अकेला है 'शहरयार'
    तरसोगे कल हुजूम में तन्हाई के लिए
    Shahryar
    22 Likes
    सभी को ग़म है समुंदर के ख़ुश्क होने का
    कि खेल ख़त्म हुआ कश्तियाँ डुबोने का
    Shahryar
    33 Likes
    दिल है तो धड़कने का बहाना कोई ढूँढे
    पत्थर की तरह बेहिस ओ बेजान सा क्यूँ है
    Shahryar
    26 Likes
    या तेरे अलावा भी किसी शय की तलब है
    या अपनी मोहब्बत पे भरोसा नहीं हम को
    Shahryar
    26 Likes
    हम खुश हैं हमे धूप विरासत में मिली है
    अजदाद कहीं पेड़ भी कुछ बो गए होते
    Shahryar
    31 Likes
    शदीद प्यास थी फिर भी छुआ न पानी को
    मैं देखता रहा दरिया तिरी रवानी को
    Shahryar
    25 Likes

Top 10 of Similar Writers