इतने दुख से भरी है ये दुनिया
    आँख खुलते ही आँख भर आए
    shampa andaliib
    9 Likes
    तेरे पहलू से उठ के जाऊँ तो
    मुझ को दुनिया उदास करती है
    shampa andaliib
    1 Like
    बेवफ़ाओं से है उमीद-ए-वफ़ा
    वहम का टूटना ही बेहतर है
    shampa andaliib
    1 Like
    मेरे दिल में भी घर कर गयी ख़ामोशी
    उसने भी कुछ यार तवज्जोह कम कर दी
    shampa andaliib
    1 Like
    वो अब हमसे दूरी बनाने लगे हैं
    रक़ीबों की महफ़िल सजाने लगे हैं

    ये शिकवे शिकायत करें भी तो किस से
    सितम मेहरबाँ हम पे ढाने लगे हैं
    Read Full
    shampa andaliib
    1 Like
    बहुत से ख़ास रिश्तों में दरारें पड़ चुकी हैं अब
    हमारी सादगी दुश्मन हमारी बन गई यारों
    shampa andaliib
    1 Like
    और उम्मीद क्या रखूँ तुझ से
    एक रिश्ता निभा नहीं पाया
    shampa andaliib
    1 Like
    अधूरी ख़्वाहिशें जीने न देंगी
    मगर हर हाल में जीना पड़ेगा
    shampa andaliib
    1 Like
    जीवन की रफ़्तार में इक दिन
    छूट गया स्टेशन मेरा
    shampa andaliib
    1 Like
    अपनी आँखों पे बाँध कर पट्टी
    तेरी गलियों में रक़्स करती हूँ
    shampa andaliib
    4 Likes

Top 10 of Similar Writers