आज मेरी इक ग़ज़ल ने उस के होंटों को छुआ
    आज पहली बार अपनी शाइ'री अच्छी लगी
    Siraj Faisal Khan
    45 Likes
    तुम्हारा हाथ मेरे हाथ से न छूटेगा
    न ख़ानदां से डरूँगा न मैं ज़माने से
    Siraj Faisal Khan
    34 Likes
    तू अपने घर में मुहब्बत की जीत पर ख़ुश है
    अभी ठहर के मेरा ख़ानदान बाक़ी है
    Siraj Faisal Khan
    32 Likes
    मैं इस ख़याल से शर्मिंदगी में डूब गया
    कि मेरे होते हुए वो नदी में डूब गया
    Siraj Faisal Khan
    31 Likes
    अब किसी को नहीं मिरा अफ़्सोस
    जान कर ये बहुत हुआ अफ़्सोस

    दुख नहीं ये जहाँ मुख़ालिफ़ है
    साथ अपने नहीं ख़ुदा अफ़्सोस

    लड़ के बर्बाद हो गए जब हम
    साथ मिल कर किया गया अफ़्सोस

    जब भी ख़ुशियों ने दर पे दस्तक दी
    सामने आ खड़ा हुआ अफ़्सोस

    हम फ़क़त जंग ही नहीं हारे
    हौसला भी बिखर गया अफ़्सोस

    इक ग़ज़ल और हो गई हम से
    शे'र कोई नहीं हुआ अफ़्सोस

    आप को मैं ने ठेस पहुँचाई
    मैं ने बेहद बुरा किया अफ़्सोस

    ख़ूब-सूरत बहुत नज़र आए
    जब मिरा दिल नहीं रहा अफ़्सोस

    मुझ को ख़ुद पर यक़ीं नहीं जानाँ
    तुम ने मुझ पर यक़ीं किया अफ़्सोस

    मैं ने बाक़ी नहीं रखा कुछ भी
    आप ने कुछ नहीं किया अफ़्सोस

    तू है शर्मिंदा इल्म है लेकिन
    तू नज़र से उतर गया अफ़्सोस

    आदमी तू 'सिराज' अच्छा था
    इतनी जल्दी गुज़र गया अफ़्सोस

    फ़ातिहा पढ़ कि फूल रख मुझ पर
    आ गया है तो कुछ जता अफ़्सोस

    उस ने बर्बाद कर दिया मुझ को
    उस को इस का नहीं ज़रा अफ़्सोस

    मुझ को तुम पर बहुत भरोसा था
    तुम ने मायूस कर दिया अफ़्सोस

    ऐ ख़ुदा है हसीं तिरी दुनिया
    पर मिरा जी उचट गया अफ़्सोस
    Read Full
    Siraj Faisal Khan
    1 Like
    दिल की दीवार पर सिवा उस के
    रंग दूजा कोई चढ़ा ही नहीं
    Siraj Faisal Khan
    25 Likes
    वो कभी आग़ाज़ कर सकते नहीं
    ख़ौफ़ लगता है जिन्हें अंजाम से
    Siraj Faisal Khan
    22 Likes
    जैसे देखा हो आख़िरी सपना
    रात इतनी उदास थीं आँखें
    Siraj Faisal Khan
    27 Likes
    शायद अगली इक कोशिश तक़दीर बदल दे
    ज़हर तो जब जी चाहे खाया जा सकता है
    Siraj Faisal Khan
    45 Likes
    किताबों से निकल कर तितलियाँ ग़ज़लें सुनाती हैं
    टिफ़िन रखती है मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता है
    Siraj Faisal Khan
    39 Likes

Top 10 of Similar Writers