Surya Tiwari

Top 10 of Surya Tiwari

    अंदर से अब इतना टूट चुका हूँ मैं
    बाहर वालों को हँसता ही दिखता हूँ
    Surya Tiwari
    3 Likes
    हमारी नींद में वो शख़्स इतना जग चुका है सो
    न हमको नींद आती है न वो अब जाग पाती है
    Surya Tiwari
    3 Likes
    मोहब्बत जंग है ये जंग जारी है
    न जाने क्यों तबीयत आज भारी है

    किसी ने जैसे केशों को सँवारा हो
    तभी तो आज मौसम में ख़ुमारी है

    इन्हें पागल नहीं बतला ओ चारागर
    यहाँ सबको मोहब्बत की बीमारी है

    किसी दिन 'सूर्य' तुम भी हार जाओगे
    यही इक जंग कृष्णा ने भी हारी है
    Read Full
    Surya Tiwari
    1 Like
    नहीं है ग़म जुदाई का मगर अब
    जुदाई है तो फिर लिखना पड़ेगा

    नहीं देखा मुझे रोने लगी वो
    उसे तो अब मुझे दिखना पड़ेगा
    Read Full
    Surya Tiwari
    3 Likes
    किसी से तो हमें कहना पड़ेगा
    कि तेरे साथ में रहना पड़ेगा

    हमारा दुख हमारी जान लेगा
    मगर ये दुख हमें सहना पड़ेगा
    Read Full
    Surya Tiwari
    2 Likes
    हमने सब सीखा था उसके ख़ातिर बस
    भूल उसे ख़ुद जीना सीख नहीं पाए
    Surya Tiwari
    3 Likes
    इश्क़ में हो तुम तो जंग को जारी रक्खो
    सब्र के साथ ये भी जीती जा सकती है
    Surya Tiwari
    3 Likes
    अना भी थी मोहब्बत में हमारी सो
    मोहब्बत छोड़ हम दोनों अना में हैं
    Surya Tiwari
    4 Likes
    वो लड़का,जो केवल उस लड़की के ख़ातिर पागल था
    पूरी दुनियां उस लड़के को पागल शायर कहती है
    Surya Tiwari
    7 Likes
    तुमसे बिछड़े तो घूम शहर आये हम
    शायद कोई होता जो तुम सा होता
    Surya Tiwari
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers