Surya Tiwari

Surya Tiwari

@suryatiwari

Surya Tiwari shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Surya Tiwari's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

3

Content

44

Likes

102

Shayari
Audios
  • Sher
  • Ghazal
  • Nazm

सारी ख़ूबी है उस लड़की में लेकिन
बात हमेशा वो ग़ुस्से में करती है

Surya Tiwari

कोई आँख नहीं ऐसी जो
मेरी आँखों का दुख समझे

Surya Tiwari

सीने से लग के मिरे रोया वो ख़ैर को
मटका था सिर्फ मिरा पानी था गैर को

Surya Tiwari

दोस्तों का भी कोई दिन होता है क्या
दोस्तों से ही मेरे दिन, दिन होते हैं

Surya Tiwari

जिसे ये सारा जग अच्छा लगे है
तिरा हर झूठ भी सच्चा लगे है

मोहब्बत हो गयी जिससे भी तुझको
मुझे तो यार वो बच्चा लगे है

Surya Tiwari

अंदर से अब इतना टूट चुका हूँ मैं
बाहर वालों को हँसता ही दिखता हूँ

Surya Tiwari

हमारी नींद में वो शख़्स इतना जग चुका है सो
न हमको नींद आती है न वो अब जाग पाती है

Surya Tiwari

बताओ और क्या माँगें ख़ुदा से हम
हमारे पास हो तुम तो कमी क्या है

Surya Tiwari

नहीं है ग़म जुदाई का मगर अब
जुदाई है तो फिर लिखना पड़ेगा

नहीं देखा मुझे रोने लगी वो
उसे तो अब मुझे दिखना पड़ेगा

Surya Tiwari

किसी से तो हमें कहना पड़ेगा
कि तेरे साथ में रहना पड़ेगा

हमारा दुख हमारी जान लेगा
मगर ये दुख हमें सहना पड़ेगा

Surya Tiwari

हमने सब सीखा था उसके ख़ातिर बस
भूल उसे ख़ुद जीना सीख नहीं पाए

Surya Tiwari

इश्क़ में हो तुम तो जंग को जारी रक्खो
सब्र के साथ ये भी जीती जा सकती है

Surya Tiwari

वैसे तो झूठ नहीं बोला जाता है
तेरी तारीफ़ मगर करनी पड़ती है

Surya Tiwari

पुरानी दोस्त थी मेरी वो लड़की
उसी से फिर मोहब्बत हो गई है

Surya Tiwari

ऐ मेरे दोस्त मुझे तो ये भी दुख है
तेरी डीपी में मेरी तस्वीर नहीं

Surya Tiwari

कुछ ऐसे था तुम से ये रिश्ता मेरा
जैसे होता है सागर का लहरों से

Surya Tiwari

अना भी थी मोहब्बत में हमारी सो
मोहब्बत छोड़ हम दोनों अना में हैं

Surya Tiwari

किसी के काम जो आते उदासी में
ख़ुशी में गीत वो गाते मगर क्यों है

Surya Tiwari

सारी ख़ूबी है उस लड़की में लेकिन
बात हमेशा वो ग़ुस्से में करती है

Surya Tiwari

जहाँ में किसी को पता ही नहीं थी
हमीं ने लिखी है कहानी हमारी

Surya Tiwari

LOAD MORE