यूँ तो कहा जा सकता है कि ग़ालिब का पूरा नाम मिर्ज़ा असदुल्लाह बेग ख़ान था, जो अपने तख़ल्लुस ग़ालिब से जाने जाते हैं, उर्दू एवं फ़ारसी भाषा के एक महान शायर थे लेकिन क्या इस तरह से आप ग़ालिब को जान सकते हैं? नहीं।
ग़ालिब को जानना है तो ग़ालिब को पढ़िए। ग़ालिब के सिवा आपको कोई नहीं बता सकता कि ग़ालिब कौन है। शायर का त'अर्रुफ़ उसके नाम से नहीं बल्कि कलाम से होता है।
M Nanne
शायरों की तादाद बढ़ती जा रही है लगता है ईश्क़ ने किसी को नहीं छोड़ा 🥺🥲