Amaan Haider

Top 10 of Amaan Haider

    तुम्हारी याद में ज़ख़्मों को छील लेते हैं
    हमें तरस ही नहीं आता अपनी हालत पर
    Amaan Haider
    1 Like
    मैं सात साल से अब तक हिसार-ए-इश्क़ में हूँ
    वो शख़्स आज भी मेरे दिल-ओ-दिमाग़ में है
    Amaan Haider
    4 Likes
    हासिल नहीं हुआ है मोहब्बत में कुछ मगर
    इतना तो है कि ख़ाक उड़ाना तो आ गया
    Amaan Haider
    5 Likes
    हज़ार रंज हैं लेकिन मैं यूँ भी रोता नहीं
    नहीं है कोई मिरे अश्क़ पोंछने वाला
    Amaan Haider
    4 Likes
    देखकर मुस्कुराते बच्चों को
    बाप सारी थकान भूल गया
    Amaan Haider
    4 Likes
    न जाने कौनसा जादू हुआ है आँखों पर
    जिधर भी देखूँ मेरी जान तू चमकता है
    Amaan Haider
    3 Likes
    नहीं है लब पे दिखावे का भी तबस्सुम अब
    हमें किसी ने मुक़म्मल उदास कर दिया है
    Amaan Haider
    20 Likes
    मुझपे पड़ती नहीं बलाओं की धूप
    सर पे साया-फ़िगन है माँ की दुआ
    Amaan Haider
    3 Likes
    मैं थक गया हूँ ख़ुदारा उदासी होते हुए
    किसी के सुर्ख़ लबों का मुझे तबस्सुम कर
    Amaan Haider
    7 Likes
    हम इतनी ख़ुश्क ज़मीं थे कि अहल-ए-दुनिया ने
    हमारे अश्क निकलना भी मोजिज़ा जाना
    Amaan Haider
    1 Like

Top 10 of Similar Writers