ATUL SINGH

Top 10 of ATUL SINGH

    तुम्हारी यादें हैं सो कैसे इनको भूल जाएँ हम
    भला कोई हवा के बिन जिया है और जी सकता है
    ATUL SINGH
    12 Likes
    बताओ मान लूँ कैसे कि ये मुमकिन नहीं है
    वो सारे ख़्वाब जो देखे थे हमने सच न होंगे
    ATUL SINGH
    16 Likes
    चलो ऐ हिंद के सैनिक कि लहराएँ तिरंगा हम
    जिसे दुनिया नमन करती है उस पर्वत की चोटी पर
    ATUL SINGH
    31 Likes
    जानता हूँ कि हवाएँ तुझे बहकाती हैं
    जा चराग़ों की तरह तू भी उजाला कर दे
    ATUL SINGH
    16 Likes
    सभी हैरत करेंगे जब नई पहचान लिख देंगे
    फ़लक पर भी हुनर से अपने हिंदुस्तान लिख देंगे
    ATUL SINGH
    22 Likes
    कसर उसने न छोड़ी कोई मेरा दिल दुखाने में
    वो अपनी हद से नीचे गिर गया मुझको गिराने में
    ATUL SINGH
    42 Likes
    बिछड़ कर मुझसे तुझको क्या मिला है
    कि जो कुछ था वो भी खोना पड़ा है

    गया था जिस जगह पर छोड़ कर तू
    उसी रस्ते पे दिल अब भी खड़ा है
    Read Full
    ATUL SINGH
    22 Likes
    मिले हैं ज़ख़्म इतने कि बता भी मैं नहीं सकता
    किसी से बाद तेरे दिल लगा भी मैं नहीं सकता
    ATUL SINGH
    22 Likes
    इलाही ने मुझे है शोख़ दी महबूब ये आँखें
    कभी मेरी नज़र से देख कितना ख़ूबसूरत है
    ATUL SINGH
    22 Likes
    गुल कि गुलशन को सुना है तुम चुराना चाहते हो
    आज फिर मुझ को गले से तुम लगाना चाहते हो
    ATUL SINGH
    28 Likes

Top 10 of Similar Writers