Manish

Top 10 of Manish

    दुश्मनी मुल्कों की ही मासूमियत है खा गईं
    वहशतें ही इस वजह से ज़ेहन पर हैं छा गईं
    Manish
    1 Like
    आप पर जो दुआओं का पहरा है
    दर्द पाए न छू इतना गहरा है
    Manish
    1 Like
    इक समंदर ने डुबोने की मुझे साज़िश की है
    मैंने बन तूफ़ान फिर से उठने की कोशिश की है
    Manish
    1 Like
    ख़ुशबू मोहब्बत की तेरी हर श्वास में है
    कब से मेरा दिल इस सबब एहसास में है
    Manish
    1 Like
    तेरे माथे को चूमूँ मैं मुहब्बत भर के देखूँ
    हवस से ख़ाली होकर रूह के ग़म हर के देखूँ
    Manish
    1 Like
    परस्तिश नेक हो मंदिर अज़ानों से
    बरसती हैं दुआएँ आसमानों से
    Manish
    1 Like
    मोहब्बत की हिरासत से ज़मानत चाहता हूँ
    परिंदा हूँ उड़ानों की इजाज़त चाहता हूँ

    तू मेरे हौसलों में जान भर देना ज़रा सी
    दुआओं में ख़ुदा इतनी इनायत चाहता हूँ
    Read Full
    Manish
    1 Like
    माँ मेरी काम ख़ुदा का करती
    सब दुआ काम दवा का करती
    Manish
    1 Like
    जब ख़ुदा की दो निगाहें अश्क से यूँ भर गईं
    सब दुआएँ हूर बन कर आसमाँ सर कर गईं
    Manish
    1 Like
    गुनह कर ख़ुदा से छुपाते हैं लोग
    मिले दर्द तो बिलबिलाते हैं लोग
    Manish
    1 Like

Top 10 of Similar Writers