न तीर्थ जा कर न धर्म ग्रंथो का सार पा कर
    सुकूँ मिला है मुझे तो बस तेरा प्यार पा कर

    ग़रीब बच्चे किताब पढ़ कर सँवर रहे हैं
    अमीर लड़के बिगड़ रहे हैं दुलार पा कर
    Read Full
    Alankrat Srivastava
    8 Likes
    और भी दुनिया में मंज़र ख़ूबसूरत हैं मगर
    तेरी ज़ुल्फ़ों झटकने से सुहाना कुछ नहीं
    Alankrat Srivastava
    7 Likes
    नदी को कोसते हैं सब किसी के डूब जाने पर
    नदी में डूबते को पर कोई तिनका नहीं देता
    Alankrat Srivastava
    6 Likes
    कई शेर पढ़ कर है ये बात जानी
    कोई शेर उसके मुक़ाबिल नहीं है
    Alankrat Srivastava
    15 Likes
    हमारे दरमियाँ जो प्यार से पहले की यारी थी
    बिछड़ कर अब ये लगता है वो यारी ज्यादा प्यारी थी

    बिछड़ना उसकी मर्ज़ी थी, उसे उतरन न कहना तुम
    वो अब उतनी ही उसकी है वो तब जितनी तुम्हारी थी
    Read Full
    Alankrat Srivastava
    10 Likes
    तुम मुझे उतनी ही प्यारी हो मेरी जाँ
    जितना प्यारा है कश्मीर इस देश को
    Alankrat Srivastava
    9 Likes
    बिना तेरे अधूरे मेरे हर इक शेर रह जाते
    कि जैसे राम बिन शबरी के सारे बेर रह जाते

    तुम्हारे वास्ते मैंने यहाँ महफ़िल सजाई थी
    भला होता अगर तुम और थोड़ी देर रह जाते
    Read Full
    Alankrat Srivastava
    42 Likes
    प्रेम में इस क़दर हम तुम्हारे हुए
    है न ख़ुद पे असर हम तुम्हारे हुए

    चल रही है ये जो साँस अंतिम ही है
    देख लो इक नज़र हम तुम्हारे हुए
    Read Full
    Alankrat Srivastava
    6 Likes
    तेरी आँखों में एक दरिया है उस दरिया में मुझे बहने दो
    तेरे हृदय में एक कुटिया है उस कुटिया में मुझे रहने दो

    फिर जाने कितने ही शायर मुझको सुन कर इतरायेंगे
    मेरे गीतों में, मेरे छंदों में, मुझे तेरी ही गाथा कहने दो
    Read Full
    Alankrat Srivastava
    6 Likes
    बेगानी इस दुनिया का, ताना-बाना सुन
    उक्ता के उनसे हिन्दी का इक गाना सुन
    Alankrat Srivastava
    22 Likes

Top 10 of Similar Writers