Arohi Tripathi

Top 10 of Arohi Tripathi

    मैं गलत हूँ तुम सही हो गर यही हो मानते
    बात मेरी जान लो तुम कुछ नहीं हो जानते

    सब्र करना कह रहे थे कर लिया सब देखकर
    इश्क़ में जिस्मों को चूमा खूब हम पहचानते
    Read Full
    Arohi Tripathi
    4 Likes
    तेरी ख़ातिर ख़ुदा से हम दुआ करते
    नहीं करते भला हम और क्या करते
    Arohi Tripathi
    9 Likes
    आज तुमने साथ मेरे क्या किया था सोचना
    और फिर ये सोचना तुम दिल दिया था सोचना
    Arohi Tripathi
    5 Likes
    यार तेरी मुझे ज़रूरत है
    इक तू ही तो मेरी मुहब्बत है
    Arohi Tripathi
    6 Likes
    चला गया था कोई अँधेरा करके
    ज़रा ज़रा सा हमको तेरा करके
    Arohi Tripathi
    7 Likes
    रात के आठ बज गया जानी
    नींद आनी नहीं तुम्हारे बिन
    Arohi Tripathi
    7 Likes
    जो कुछ मिला रब से मिला
    उसके बिना मैं कुछ नहीं
    Arohi Tripathi
    9 Likes
    चल रहे हैं अभी ख़ुदा-हाफ़िज़
    आएंगे फिर कभी ख़ुदा-हाफ़िज़
    Arohi Tripathi
    9 Likes
    किसी दिन सो ही न जाए सोते सोते
    कहीं अब मर ही न जाए रोते रोते
    Arohi Tripathi
    8 Likes
    पास आओ कुछ नहीं होगा
    दर्द दिल में तो कहीं होगा
    Arohi Tripathi
    8 Likes

Top 10 of Similar Writers