Ashok Sagar

Top 10 of Ashok Sagar

    ख़फ़ा किस लिए हैं बताते नहीं हैं
    नज़र से नज़र भी मिलाते नहीं हैं

    ख़बर उनकी लाकर मुझे कोई दे दे
    गली में मेरी क्यों वो आते नहीं हैं
    Read Full
    Ashok Sagar
    1 Like
    कैसे हम इश्क़ में गुमशुदा हो गए
    जिसको चाहा उसी से जुदा हो गए

    अब करें किस से हम वस्ल की इल्तिजा
    वो किसी और के अब ख़ुदा हो गए
    Read Full
    Ashok Sagar
    1 Like
    कहना उनसे मैं याद करता हूँ
    वो कहीं पर अगर मिलें तुमको
    Ashok Sagar
    1 Like
    क्या गुरबत के किस्से भी छपते हैं अख़बारों में
    हमने साँसों को भी बिकते देखा है गुब्बारों में
    Ashok Sagar
    1 Like
    प्यार से बात क्यों नहीं करते
    तुम मेरा साथ क्यों नहीं करते

    वादा करते हो रोज़ मिलने का
    पर मुलाक़ात क्यों नहीं करते
    Read Full
    Ashok Sagar
    1 Like
    ज़िंदगी तू भी मेरे साथ सफ़र करती है
    देखना यह है कि कब तक के मगर करती है
    Ashok Sagar
    1 Like
    आप वो और हम सब यहाँ मिलते हैं
    है मगर जिनसे चाहत कहाँ मिलते हैं
    Ashok Sagar
    2 Likes
    फर्ज़ ओ सुन्नत तो पहले अदा कीजिए
    फिर ये कहना के मौला अता कीजिए
    Ashok Sagar
    1 Like
    मैं सालों बाद जब भी गाँव जाता हूँ
    लिए पीपल की ठंडी छाँव जाता हूँ

    कहीं मैली न हो जाए ये जन्नत
    मैं माँ के पास नंगे पाँव जाता हूँ
    Read Full
    Ashok Sagar
    3 Likes
    वक़्त के साथ पिलाया है इन्हें अपना लहू
    तब कहीं जाके उगी है ये सुख़न की फसलें
    Ashok Sagar
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers