Sarthak Bechen

Top 10 of Sarthak Bechen

    ये खाना खा नहीं सकता, ये पानी पी नहीं सकता
    बिना तेरे, तो ये बेचैन आशिक़ जी नहीं सकता

    ये अपनी साँस, तेरी उन नरम बाँहों में तोड़ेगा
    किसी भी दूसरे रस्ते से ये मर ही नहीं सकता
    Read Full
    Sarthak Bechen
    0 Likes
    फ़कीरी मुफ़लिसी में ही, गुज़ारी ज़िन्दगी हमने
    ग़ज़ल तेरे नशे में ही, संँवारी ज़िन्दगी हमने

    मुहब्बत छोड़ के बस लग गया हूँ शाइरी में अब
    फ़क़त इक इस तरीके से, सुधारी ज़िन्दगी हमने
    Read Full
    Sarthak Bechen
    1 Like
    मिरा अपना तजुर्बा है, तजुर्बे से बताता हूंँ
    किसी इंसान की आदत भी होना है बुरी आदत
    Sarthak Bechen
    1 Like
    भागा दौड़ी में उलझी है दुनिया सारी
    इक आशिक़ ही तो है, जो आगे नई बढ़ता
    Sarthak Bechen
    0 Likes
    परिंदे की रिहाई पर ख़ुशी से झूमते हैं सब
    क़फ़स के दर्द का सोचो घुटन से मर रहा होगा
    Sarthak Bechen
    0 Likes
    मुहब्बत, इश्क़, ये सब अब कहाँ होता है, बोतल दो
    नशा करके, जहाँ मेरा, जहाँ लगता है, बोतल दो

    नहीं पीता अकेले मैं, बहुत हैं प्यार के मारे
    मिरे जैसा शराबी वो, वहाँ रहता है, बोतल दो
    Read Full
    Sarthak Bechen
    2 Likes
    पुराना इश्क़ है मेरा, उसे ही याद करता है
    उसे खोने से डरता है, उसे पाने से डरता है

    तकब्बुर है मुझे इस बात पर, बेचैन उसका है
    उसी से बात करता है, उसी की बात करता है
    Read Full
    Sarthak Bechen
    1 Like
    बहुत मुश्किल बहुत तकलीफ़ से तुमने बुलाया है
    मुहब्बत चीज़ क्या होती, ये तुमने ही बताया है

    किसी को भी इज़ाज़त दी नहीं कमरे में आने की
    तेरी तस्वीर से हमने दीवारों को सजाया है
    Read Full
    Sarthak Bechen
    1 Like
    परेशाँ हूँ बहुत मैं ज़िन्दगी से
    गुज़ारा चल रहा है शाइरी से
    Sarthak Bechen
    1 Like
    तुम दरिया हो सागर से मिल जाओगे
    हम तो झील हैं हमको ठहरे रहना है
    Sarthak Bechen
    3 Likes

Top 10 of Similar Writers