Dileep Kumar

Top 10 of Dileep Kumar

    वक़्त के साथ सब कुछ बदल जाता है
    उसका इस झूठ से काम चल जाता है
    Dileep Kumar
    5 Likes
    तू कभी मुझसे मिला तस्वीर मेरी
    देख फिर कोई जुदा तस्वीर मेरी

    इक बनानी थी उसे ग़मगीन सूरत
    वो बनाता ही गया तस्वीर मेरी
    Read Full
    Dileep Kumar
    2 Likes
    जैसा मैं ने चाहा था वैसा नहीं था
    बातें फिर भी ठीक थी लहजा नहीं था
    Dileep Kumar
    4 Likes
    जिस किसी से तेरा चक्कर चल रहा था
    उसको मैं अच्छी तरह से जानता था

    रातें रौशन थी किसी की तुझसे दिलबर
    तो किसी का तेरे बा'इस रत-जगा था
    Read Full
    Dileep Kumar
    2 Likes
    दूर साए से मेरे कहीं रहती हो
    या'नी इस शहर में अब नहीं रहती हो

    लौट आया हूँ इक दोस्त के घर से मैं
    जब ये देखा कि तुम भी वहीं रहती हो
    Read Full
    Dileep Kumar
    5 Likes
    यूँ तो वो शख़्स बिलकुल बे-गुनह है
    ज़माने की मगर उस पे निगह है

    हमारे दरमियाँ जो दूरियाँ हैं
    यक़ीनन तीसरी कोई वजह है
    Read Full
    Dileep Kumar
    4 Likes
    अपना ही एक मौसम लिए फिरते हैं
    लोग जो दिल को पुर-ग़म लिए फिरते हैं

    चारा-गर जैसे हैं ये सुख़न-वर सभी
    सबके ज़ख़्मों का मरहम लिए फिरते हैं
    Read Full
    Dileep Kumar
    3 Likes
    ज़िंदगी कुछ इस तरह काटी है मैं ने कि
    ख़ुद का मातम ही मनाया ज़िंदगी भर
    Dileep Kumar
    1 Like
    ख़्वाब ऐसा जो मुकम्मल भी, नहीं भी
    इश्क़ में वो मेरे पागल भी, नहीं भी

    ज़िंदगी गर इम्तिहाँ लेती रहेगी
    इम्तिहाँ होंगे मुसलसल भी, नहीं भी
    Read Full
    Dileep Kumar
    5 Likes
    बेटा ज़रा सा जो कमाने लग गया
    फिर बाप से दूरी बनाने लग गया
    Dileep Kumar
    15 Likes

Top 10 of Similar Writers