Shadab Asghar

Top 10 of Shadab Asghar

    बिछड़ते वक़्त भी हिम्मत नहीं जुटा पाया
    कभी भी उस को गले से नहीं लगा पाया

    किसी को चाहते रहने की सज़ा पाई है
    मैं चार साल में लड़की नहीं पटा पाया
    Read Full
    Shadab Asghar
    42 Likes
    जितने भी हैं ज़ख़्म तुम्हारे सिल देगी
    होटल में खाने का आधा बिल देगी

    सीधे मुंह जो बात नहीं करती है जो
    तुमको लगता है वो लड़की दिल देगी
    Read Full
    Shadab Asghar
    37 Likes
    कटी उम्र सारी वफ़ा करते करते
    किसी की मुहब्बत अदा करते करते

    वो थकता नहीं है ज़फा करते करते
    मैं थकती नहीं हूं दुआ करते करते
    Read Full
    Shadab Asghar
    31 Likes
    ये इश्क़ आग है और वो बदन शरारा है
    ये सर्द बर्फ़ सा लड़का पिघलने वाला है
    Shadab Asghar
    5 Likes
    आप के मुँह से सुनना अच्छा लगता था
    पागल हो क्या पागल ऐसा नइँ कहते
    Shadab Asghar
    14 Likes
    तू है इक़ सुर्ख़ लाल जोड़े में
    और क़फ़न में पड़े हुए हैं हम

    बस तेरी एक दीद के ख़ातिर
    देख कब से खड़े हुए है हम
    Read Full
    Shadab Asghar
    10 Likes
    उम्र भर जिसने न मांगा हो खुदा से कुछ भी
    उस ने बस तुम से मोहब्बत की दुआ मांगी है
    Shadab Asghar
    9 Likes
    उसको चाहा और चाहत पर क़ायम हैं
    पर अफ़सोस के हम इज़हार नहीं कर सकते
    Shadab Asghar
    16 Likes
    तू मेरा इश्क़-विश्क था वरना
    हम तुझे जीत लेते धोखे से
    Shadab Asghar
    9 Likes
    देखो मौत का मौसम आने वाला है
    ज़िंदा रहना सबसे बड़ी लड़ाई है
    Shadab Asghar
    7 Likes

Top 10 of Similar Writers