Gopesh "Tanha"

Top 10 of Gopesh "Tanha"

    वही बच्चों में अब उलझी हुई है
    जो मेरे साथ ख़ुद बच्ची थी पहले

    Gopesh "Tanha"
    1 Like

    ख़ुद को सबसे जुदा समझते हो
    यार तुम ख़ुद को क्या समझते हो

    शेर तो सुन रहे हो तुम मेरे
    क्या मिरा फ़लसफा़ समझते हो

    यार तुम किस जहाँ से आए हो
    प्यार को तुम वफ़ा समझते हो

    फिर मेरे साथ तुम भला क्यों हो
    तुम तो अच्छा बुरा समझते हो

    तुम मेरा हाल पूछते थे ना
    रात भर जागना समझते हो

    Gopesh "Tanha"
    4 Likes

    किसी के मैसेज का वेट करना
    और उससे कहना मैं सो रही थी

    कहूँ तो कैसे उसे भला ये
    तिरे ही ख्वाबों में खो रही थी

    Gopesh "Tanha"
    2 Likes

    दिलासा दे रही हो ख़ुद को लेकिन
    हक़ीक़त से तो तुम भी रूबरू हो

    Gopesh "Tanha"
    6 Likes

    देख कर उसको दिन गुज़रते हैं
    एक तस्वीर जिसमें साथ हैं हम

    Gopesh "Tanha"
    3 Likes

    मुझसे बढ़ कर कोई पागल क्या होगा
    मैं सपने में ग़ज़लें पढ़ता रहता हूँ

    मेरे ख़ातिर तू दुनिया से लड़ता है
    मैं कैसा हूँ तुझसे लड़ता रहता हूँ

    Gopesh "Tanha"
    9 Likes

    सभी तारीफ हैं बस ख़ामखा़ की
    हमारा दिल कहाँ देखा किसी ने

    Gopesh "Tanha"
    6 Likes

    तुम्हारी ही हूँ और तुम्हारी रहूँगी
    ये कह कर मुकरना बड़ी बात है जाँ

    Gopesh "Tanha"
    2 Likes

    तेरा रुख़सत होना अब भी बाक़ी है
    तेरी ख़ुशबू परछाईं से आती है

    Gopesh "Tanha"
    17 Likes

    मैं इक शायर हूंँ मेरी जान मुझको
    समझने में तुम्हें अरसा लगेगा

    Gopesh "Tanha"
    5 Likes

Top 10 of Similar Writers