मौला पूरी मेरी एक दुआ कर दे
    मेरी माँ को मेरी उम्र अता कर दे
    Irshad Siddique "Shibu"
    2 Likes
    बाप का सर से जो साया क्या उठा
    ग़म के साये हक़ जताने लग गए
    Irshad Siddique "Shibu"
    2 Likes
    वालिद को खोने के बाद हुआ एहसास मुझे
    बिन सूरज के इस दिन की कोई औक़ात नहीं
    Irshad Siddique "Shibu"
    3 Likes
    आप की मर्ज़ी जो चाहे आप कीजे
    हम दिवाने हैं मोहब्बत ही करेंगे
    Irshad Siddique "Shibu"
    2 Likes
    बता दो नफ़रतों के इस ज़माने को
    कि हैं ज़िंदा मोहब्बत हम लुटाने को

    मिटा दोगे जो मुगलों की इमारत तो
    रहेगा क्या ही दुनिया को दिखाने को

    करो बेदार ख़ुद को नींद से ख़ुद ही
    नहीं आएगा कोई अब जगाने को
    Read Full
    Irshad Siddique "Shibu"
    3 Likes
    जो गुस्सा आ गया तो क्या ही कर लेंगे
    ज़ुबाँ ये मेरी गाली भी नहीं देती
    Irshad Siddique "Shibu"
    4 Likes
    कि इतनी नफ़रतों का क्या करोगे आप
    मोहब्बत को भी थोड़ी सी जगह दीजे
    Irshad Siddique "Shibu"
    3 Likes
    ख़ुदा भी माफ़ कर देगा यक़ीनन
    अगर जो माफ़ तू कर देगा भाई
    Irshad Siddique "Shibu"
    15 Likes
    कि इतनी मेहरबानी बस ख़ुदा कर दे
    अमीरों को तू बस इक दिल अता कर दे

    ग़रीबों को निवाला नइँ दे सकता गर
    तो दे कर मौत तू उनका भला कर दे

    लहू से शहर लतपथ देखे नइँ जाते
    मुहब्बत शहर में मौला अता कर दे
    Read Full
    Irshad Siddique "Shibu"
    4 Likes
    गरीबी है वहाँ पे सो वहाँ नफ़रत नहीं बिकती
    हमारे गाँव में सब खेलतें हैं मिट्टी से होली
    Irshad Siddique "Shibu"
    3 Likes

Top 10 of Similar Writers