Chandan Sharma

Top 10 of Chandan Sharma

    मेरी नज़रों से ख़ुद को देखो तुम
    तुम हो क्या चीज़ जान जाओगी
    Chandan Sharma
    7 Likes
    मुझ से मिलना तो ऐसे मिलना तू
    मिले है गुल को जैसे रंग-ओ-बू
    Chandan Sharma
    1 Like
    याद में तेरी खो कर हम ग़ज़ल बनाते हैं
    आफ़ताब ढ़लता है जब ये शाम होती है
    Chandan Sharma
    4 Likes
    कभी देखा नहीं जिसने बदन के आगे कुछ भी
    भला वो क्यों मुहब्बत जावेदाना ढूँढता है
    Chandan Sharma
    0 Likes
    बद-हवासी है बे-ख़याली है
    क्या ये हालत भी कोई हालत है

    ज़िंदगी से है जंग शाम-ओ-सहर
    मौत से शिकवा है शिकायत है
    Read Full
    Chandan Sharma
    2 Likes
    जल रही है शब, सहर भी जल रहा है
    जलते हैं आदम कि घर भी जल रहा है

    आग नफ़रत की लगाई जाने किसने
    शहर जलता है ग़ुजर भी जल रहा है
    Read Full
    Chandan Sharma
    0 Likes
    न बदले हम न हमारा ये हाल बदला है
    बदलने को तो सुना है कि साल बदला है
    Chandan Sharma
    2 Likes
    न मेरा कोई और न मैं किसी का
    याद रक्खा ये उम्र भर मैंने
    Chandan Sharma
    2 Likes
    प्यार पर एक नज़्म लिख रहा हूँ
    जिस में बातें तेरी-मेरी होगी
    Chandan Sharma
    2 Likes
    बनाता है मुझे पागल तेरा झुमका
    मेरे दिल को करे घायल तेरा झुमका

    उड़ा दे होश मेरे जब पहन आए
    करे मुझ को तेरा क़ायल तेरा झुमका

    रिझाए हिज्र में हम को हमेशा ही
    तेरी बिंदी तेरा काजल तेरा झुमका

    गरजता है बड़ा बे-हद बरसता है
    फ़लक के काले वो बादल तेरा झुमका

    तेरी हर चीज़ को लिक्खा ग़ज़ल में जाँ
    तेरी चूड़ी तेरी पायल तेरा झुमका
    Read Full
    Chandan Sharma
    4 Likes

Top 10 of Similar Writers