तेरी सूरत परी से कम नहीं
कसम तेरी तेरे बिन हम नहीं
कि जबसे तुम हमारे साथ हो
हमारी आँख तब से नम नहीं
सभी सुल्तान है अपनी जगह
यहाँ कोई किसी से कम नहीं
करो विश्वास हम पर भी कभी
किसी से यार हम भी कम नहीं
सभी दो पल रहेगें साथ बस
यहाँ कोई तिरा हर दम नहीं
Read Full