हमारा दिल लगा है बस उसी से
जिसे मतलब नहीं है आशिक़ी से
पडे़ है इश्क़ में हम आप ही के
हमें मतलब यहाँ बस आप ही से
तुम्हारे बाद सच में यार मेरे
मुझे मतलब नहीं रहता किसी से
कि तोडा़ आपने जबसे भरोसा
भरोसा उठ गया है दोस्ती से
तुम्हारा इश्क़ कोई और है तो
चली जाओ हमारी ज़िन्दगी से
Read Full