फैल रहे जो उन रोगों से दूर रहो
    तुम ऐसे वैसे लोगों से दूर रहो

    Kaviraj " Madhukar"
    2 Likes

    मेरे सब यार जहाँ के हैं
    ये सारे तीर वहाँ के हैं

    जो हमसे प्यार किया करते
    वो सारे लोग कहाँ के हैं

    Kaviraj " Madhukar"
    3 Likes

    हमारा दिल लगा है बस उसी से
    जिसे मतलब नहीं है आशिक़ी से

    पडे़ है इश्क़ में हम आप ही के
    हमें मतलब यहाँ बस आप ही से

    तुम्हारे बाद सच में यार मेरे
    मुझे मतलब नहीं रहता किसी से

    कि तोडा़ आपने जबसे भरोसा
    भरोसा उठ गया है दोस्ती से

    तुम्हारा इश्क़ कोई और है तो
    चली जाओ हमारी ज़िन्दगी से

    Kaviraj " Madhukar"
    0 Likes

    बदले मौसम हालात यहाँ
    है ख़ुशियों की बारात यहाँ

    होली खेलेंगे हम भी पर
    खेलेंगे तेरे साथ यहाँ

    Kaviraj " Madhukar"
    0 Likes

    तेरी सूरत परी से कम नहीं
    कसम तेरी तेरे बिन हम नहीं

    कि जबसे तुम हमारे साथ हो
    हमारी आँख तब से नम नहीं

    सभी सुल्तान है अपनी जगह
    यहाँ कोई किसी से कम नहीं

    करो विश्वास हम पर भी कभी
    किसी से यार हम भी कम नहीं

    सभी दो पल रहेगें साथ बस
    यहाँ कोई तिरा हर दम नहीं

    Kaviraj " Madhukar"
    0 Likes

    कि तुमको देखने के बाद यारा
    तुम्हारे ख़्वाब सब देखा करेगें

    Kaviraj " Madhukar"
    1 Like

    तिरी सूरत नहीं दिखतीं जहाँ पर
    हमारा मन नहीं लगता वहाँ पर

    Kaviraj " Madhukar"
    7 Likes

    बहुत खु़श हो गया हूँ यार मैं
    तिरा जबसे हुआ हूँ यार मैं

    तुझे पाते हुए ऐसा लगा
    तुझे खोने लगा हूँ यार मैं

    Kaviraj " Madhukar"
    0 Likes

    दुनिया के बदले में मुझको
    वो लड़की मिल जाए मौला

    Kaviraj " Madhukar"
    0 Likes

    तुम्हारे साथ ये जो फ़रवरी है
    बहुत ही चाॅकलेटी लग रही है

    Kaviraj " Madhukar"
    9 Likes

Top 10 of Similar Writers