shaan manral

Top 10 of shaan manral

    इसे तो वक़्त की आब-ओ-हवा ही ठीक कर देगी
    मियाँ नासूर होते ज़ख़्म सहलाया नहीं करते
    shaan manral
    1 Like
    हर तरफ से बिखर गया हूँ मैं
    ढूँढ लो अब किधर गया हूँ मैं

    एक उलझन लिपट चली मुझ से
    इस जहाँ में जिधर गया हूँ मैं
    Read Full
    shaan manral
    2 Likes
    अहबाब मेरा कितना ज़ियादा बदल गया
    तू पूछता है मुझ से भला क्या बदल गया

    अब तू तड़ाक करता है वह बात बात पर
    अब उस के बात चीत का लहजा बदल गया

    क़ुर्बत में उस के अच्छे से अच्छे बदल गए
    जो मैं भी उस के पास जा बैठा बदल गया

    पहले तो साथ रहने की हामी बहुत भरी
    फिर एक रोज़ उस का इरादा बदल गया

    लैला बदल गई तो गई साथ साथ ही
    मजनूँ बदल गया ये ज़माना बदल गया

    तस्वीर अर्से बाद बदलती है सब्र रख
    ऐसा नहीं न होता कि सोचा बदल गया
    Read Full
    shaan manral
    5 Likes
    बैठे बिठाए हम को सनम याद आ गए
    फिर उन के साथ उन के करम याद आ गए

    कोई जो राह चलते अचानक मिला मियाँ
    हम को हर एक रंज-ओ-अलम याद आ गए
    Read Full
    shaan manral
    2 Likes
    जी नहीं भरता कभी इक बार में
    इश्क़ हम ने भी दोबारा कर लिया
    shaan manral
    9 Likes
    खोए खोए से रहते हो
    यारा दिल-विल हार गए क्या
    shaan manral
    1 Like
    बात से बात बनेगी तू कभी बात तो कर
    आ ज़रा पास मिरे यार मुलाक़ात तो कर

    पूछ तू भी तो कभी हाल हमारे दिल का
    हाल से हाल मिलाने की शुरूआत तो कर
    Read Full
    shaan manral
    3 Likes
    इक तो ये नूर उस पे मेरी शर्म भी अलग
    तू सामने रहा तो निगह उठ न पाएगी
    shaan manral
    4 Likes
    फिर मोहब्बत नहीं करूँगा मैं
    जीते जी फिर नहीं मरूँगा मैं
    shaan manral
    2 Likes
    कभी तू यकीं कर किसी ग़ैर पर दोस्त
    ये धोखा तुझे भी बराबर मिलेगा
    shaan manral
    1 Like

Top 10 of Similar Writers