Afzal Khan

Top 10 of Afzal Khan

    शिकस्त-ए-ज़िंदगी वैसे भी मौत ही है ना
    तो सच बता ये मुलाक़ात आख़िरी है ना

    कहा नहीं था मिरा जिस्म और भर यारब
    सो अब ये ख़ाक तिरे पास बच गई है ना

    तू मेरे हाल से अंजान कब है ऐ दुनिया
    जो बात कह नहीं पाया समझ रही है ना

    इसी लिए हमें एहसास-ए-जुर्म है शायद
    अभी हमारी मोहब्बत नई नई है ना

    ये कोर-चश्म उजालों से इश्क़ करते हैं
    जो घर जला के भी कहते हैं रौशनी है ना

    मैं ख़ुद भी यार तुझे भूलने के हक़ में हूँ
    मगर जो बीच में कम-बख़्त शाएरी है ना

    मैं जान-बूझ के आया था तेग़ और तिरे बीच
    मियाँ निभानी तो पड़ती है दोस्ती है ना
    Read Full
    Afzal Khan
    0 Likes
    नहीं था ध्यान कोई तोड़ते हुए सिगरेट
    मैं तुझ को भूल गया छोड़ते हुए सिगरेट

    सो यूँ हुआ कि परेशानियों में पीने लगे
    ग़म-ए-हयात से मुँह मोड़ते हुए सिगरेट

    मुशाबह कितने हैं हम सोख़्ता-जबीनों से
    किसी सुतून से सर फोड़ते हुए सिगरेट

    कल इक मलंग को कूड़े के ढेर पर ला कर
    नशे ने तोड़ दिया जोड़ते हुए सिगरेट

    हमारे साँस भी ले कर न बच सके 'अफ़ज़ल'
    ये ख़ाक-दान में दम तोड़ते हुए सिगरेट
    Read Full
    Afzal Khan
    0 Likes
    वो जो इक शख़्स वहाँ है वो यहाँ कैसे हो
    हिज्र पर वस्ल की हालत का गुमाँ कैसे हो

    बे-नुमू ख़्वाब में पैवस्त जड़ें हैं मेरी
    एक गमले में कोई नख़्ल जवाँ कैसे हो

    तुम तो अल्फ़ाज़ के नश्तर से भी मर जाते थे
    अब जो हालात हैं ऐ अहल-ए-ज़बाँ कैसे हो

    आँख के पहले किनारे पे खड़ा आख़िरी अश्क
    रंज के रहम-ओ-करम पर है रवाँ कैसे हो

    भाव-ताव में कमी बेशी नहीं हो सकती
    हाँ मगर तुझ से ख़रीदार को नाँ कैसे हो

    मिलते रहते हैं मुझे आज भी 'ग़ालिब' के ख़ुतूत
    वही अंदाज़-ए-तख़ातुब कि मियाँ कैसे हो
    Read Full
    Afzal Khan
    0 Likes
    देर से आने पर वो ख़फ़ा था आख़िर मान गया
    आज मैं अपने बाप से मिलने क़ब्रिस्तान गया
    Afzal Khan
    35 Likes
    हमारे साँस भी ले कर न बच सके अफ़ज़ल
    ये ख़ाक-दान में दम तोड़ते हुए सिगरेट
    Afzal Khan
    20 Likes
    मुझे रोना नहीं आवाज़ भी भारी नहीं करनी
    मोहब्बत की कहानी में अदाकारी नहीं करनी
    Afzal Khan
    27 Likes
    इतनी सारी यादों के होते भी जब दिल में
    वीरानी होती है तो हैरानी होती है
    Afzal Khan
    23 Likes
    अब जो पत्थर है आदमी था कभी
    इस को कहते हैं इंतिज़ार मियाँ
    Afzal Khan
    38 Likes
    बिछड़ने का इरादा है तो मुझ से मशवरा कर लो
    मोहब्बत में कोई भी फ़ैसला ज़ाती नहीं होता
    Afzal Khan
    36 Likes
    तू भी सादा है कभी चाल बदलता ही नहीं
    हम भी सादा हैं इसी चाल में आ जाते हैं
    Afzal Khan
    23 Likes

Top 10 of Similar Writers