Ameer Imam

Top 10 of Ameer Imam

    मेरे अशआर सुनाना न सुनाने देना
    जब मैं दुनिया से चला जाऊँ तो जाने देना

    साथ इनके है बहुत ख़ाक उड़ाई मैंने
    इन हवाओं को मेरी ख़ाक उड़ाने देना

    मत बताना कि बिखर जाएँ तो क्या होता है
    नयी नस्लों को नये ख़्वाब सजाने देना

    वक़्त दुनिया को सुनाएगा कहानी मेरी
    कहे देता हूँ मिरा नाम न आने देना

    रहूँ ख़ामोश तो ख़ामोश ही रखना मुझ को
    और अगर शोर मचाऊँ तो मचाने देना

    अब तो बारिश में भी स्कूल खुला करते हैं
    वहाँ मत भेजना बच्चों को नहाने देना

    जान लेना कि नया हाथ बुलाता है तुम्हें
    गर कोई हाथ छुड़ाए तो छुड़ाने देना

    हाँ वही बात जो मालूम है तुम लोगों को
    मैं वही बात छुपाऊँगा छुपाने देना

    मेरे जीने पे हँसे लोग कोई बात नहीं
    हाँ मिरी मौत का मातम न मनाने देना
    Read Full
    Ameer Imam
    17 Likes
    हम से यहाँ तो कुछ भी समेटा न जा सका
    हम से हर एक चीज़ बिखरती चली गई
    Ameer Imam
    56 Likes
    मत बताना कि बिखर जाएँ तो क्या होता है
    नईं नस्लों को नए ख़्वाब सजाने देना
    Ameer Imam
    75 Likes
    हसीन लड़कियाँ ख़ुश्बूएँ चाँदनी रातें
    और इनके बाद भी ऐसी सड़ी हुई दुनिया
    Ameer Imam
    58 Likes
    धूप में कौन किसे याद किया करता है
    पर तिरे शहर में बरसात तो होती होगी
    Ameer Imam
    52 Likes
    सिगरेट की शक्ल में कभी चाय की शक्ल में
    इक प्यास है कि जिसको पिये जा रहे हैं हम
    Ameer Imam
    62 Likes
    आँधियों से लड़ रहे हैं जंग कुछ काग़ज़ के लोग
    हम पे लाज़िम है कि इन लोगों को फ़ौलादी कहें
    Ameer Imam
    52 Likes
    मुस्कुरा बैठे हैं तुझको मुस्कुराता देख कर
    वरना तेरी मुस्कराहट की क़सम ग़ुस्से में हैं
    Ameer Imam
    70 Likes
    पूछ मुझसे कि तेरे होंठ पे तिल है क्यूँ कर
    ऐसा नुक़्ता कहीं नादान समझते होंगे
    Ameer Imam
    35 Likes
    कर ही क्या सकती है दुनिया और तुझ को देख कर
    देखती जाएगी और हैरान होती जाएगी
    Ameer Imam
    43 Likes

Top 10 of Similar Writers