Harsh saxena

Top 10 of Harsh saxena

    इतना आसान नहीं होता है शायर कहलाना
    दर्दों को कहने से पहले सहना भी पड़ता है
    Harsh saxena
    7 Likes
    वो जिसकी याद ने जीना मुहाल कर रखा है
    उसी की आस ने मुझको सँभाल कर रखा है

    सियाह रातों में साए से बातें करता है
    तुम्हारे ग़म ने नया रोग पाल कर रखा है
    Read Full
    Harsh saxena
    8 Likes
    यूँ ही थोड़ी मेरी गज़लों में इतना दुख होता है
    इस दुनिया ने हम लड़कों से रोने का हक़ छीना है
    Harsh saxena
    18 Likes
    वो भी इक दौर था कि सावन में
    झूले पड़ते थे घर के आँगन में
    Harsh saxena
    4 Likes
    फ़ुर्सत नहीं मुझे कि करूँ इश्क़ फिर से अब
    माज़ी की चोटों से अभी उभरा नहीं हूँ मैं

    डर है कहीं ये ऐब उसे रुस्वा कर न दे
    सो ग़म में भी शराब को छूता नहीं हूँ मैं
    Read Full
    Harsh saxena
    10 Likes
    ये साड़ी खुले बाल क़यामत-सी निगाहें
    हम खुद को बहकने से भला कैसे बचायें
    Harsh saxena
    15 Likes
    इस बेवफ़ाई पर मुझे हैरत नहीं
    तुझको पा लूँ ऐसी मिरी क़िस्मत नहीं
    Harsh saxena
    5 Likes
    फूल से लेकर ये धनिया लाने तक के इस सफ़र को
    मुझको तेरे साथ ही तय करने की ख़्वाहिश है पगली
    Harsh saxena
    5 Likes
    हम चाह कर भी टूटते हैं हर दफ़ा
    होता यही है इश्क़ का क्या क़ायदा

    हर वक़्त तुम यूँ याद आते हो मुझे
    जैसे नई दुल्हन करे मिस मायका
    Read Full
    Harsh saxena
    6 Likes
    ज़ख़्म दिल के भरे नहीं अब तक
    और इक दर्द फिर हरा कर लूँ

    अब भरोसा नहीं किसी का पर
    तू कहे तो यक़ीं तिरा कर लूँ
    Read Full
    Harsh saxena
    15 Likes

Top 10 of Similar Writers