Shivam Mishra

Top 10 of Shivam Mishra

    रह के ख़ुश अब तो करना है ग़म का मफ़र
    काटना है यूँ ही ज़िंदगी का सफ़र
    Shivam Mishra
    4 Likes
    वो जो इल्ज़ाम हम पर ही लगा के फिर ख़फ़ा हैं अब
    हमें कह बद-चलन ख़ुद ही हुए वो बेवफ़ा हैं अब
    Shivam Mishra
    5 Likes
    अब भरोसा किसी का न करना 'शिवम्'
    दर्द होता बहुत जब भी टूटे भरम
    Shivam Mishra
    4 Likes
    शाम बाँहों में उनकी गुज़र जाने दे
    वक़्त अब मुझको थोड़ा ठहर जाने दे

    चल चुका हूँ बहुत मंज़िलों के लिए
    भूल राहों के अब से सफ़र जाने दे

    रेत साहिल की उड़ना न चाहे है अब
    लहर ख़ुद को किनारे उतर जाने दे

    है तमन्ना यही फूल बनकर अभी
    मुझको राहों में उनकी बिखर जाने दे
    Read Full
    Shivam Mishra
    1 Like
    शख़्स सब हमको अपने ही दिखते रहे
    बस तभी हम बिना दाम बिकते रहे
    Shivam Mishra
    2 Likes
    निहारा था बड़ी शिद्दत से उसने इक दफ़ा मुझको
    तभी नज़रों में उसकी मैंने पूरा खो दिया ख़ुद को
    Shivam Mishra
    4 Likes
    ज़िन्दगी हमें जब उलझन तमाम देती है
    मौत चैन का फिर दे इक पयाम देती है
    Shivam Mishra
    1 Like
    मेरी नजरों ने उनको इस क़दर डाला है मुश्किल में
    नज़र हमसे चुराते रह गये हैं वो ही महफ़िल में
    Shivam Mishra
    2 Likes
    जो रहे थे खफ़ा-खफ़ा हमसे
    कह गए हमको बेवफ़ा हमसे

    राह तकते रहे थे फिर भी वो
    नईं मिले आख़िरी दफ़ा हमसे
    Read Full
    Shivam Mishra
    5 Likes
    कोई नहीं है जो छुआ हो रूह को
    चाहत सभी को जिस्म की ही है रही
    Shivam Mishra
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers