ज़िन्दगी इक हादसा है और कैसा हादसा
    मौत से भी ख़त्म जिसका सिलसिला होता नहीं

    Jigar Moradabadi
    38 Likes

    हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
    हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं

    बे-फ़ाएदा अलम नहीं बे-कार ग़म नहीं
    तौफ़ीक़ दे ख़ुदा तो ये नेमत भी कम नहीं

    मेरी ज़बाँ पे शिकवा-ए-अहल-ए-सितम नहीं
    मुझ को जगा दिया यही एहसान कम नहीं

    या रब हुजूम-ए-दर्द को दे और वुसअ'तें
    दामन तो क्या अभी मिरी आँखें भी नम नहीं

    शिकवा तो एक छेड़ है लेकिन हक़ीक़तन
    तेरा सितम भी तेरी इनायत से कम नहीं

    अब इश्क़ उस मक़ाम पे है जुस्तुजू-नवर्द
    साया नहीं जहाँ कोई नक़्श-ए-क़दम नहीं

    मिलता है क्यूँ मज़ा सितम-ए-रोज़गार में
    तेरा करम भी ख़ुद जो शरीक-ए-सितम नहीं

    मर्ग-ए-'जिगर' पे क्यूँ तिरी आँखें हैं अश्क-रेज़
    इक सानेहा सही मगर इतना अहम नहीं

    Jigar Moradabadi
    19 Likes

    इक लफ़्ज़-ए-मोहब्बत का अदना ये फ़साना है
    सिमटे तो दिल-ए-आशिक़ फैले तो ज़माना है

    ये किस का तसव्वुर है ये किस का फ़साना है
    जो अश्क है आँखों में तस्बीह का दाना है

    दिल संग-ए-मलामत का हर-चंद निशाना है
    दिल फिर भी मिरा दिल है दिल ही तो ज़माना है

    हम इश्क़ के मारों का इतना ही फ़साना है
    रोने को नहीं कोई हँसने को ज़माना है

    वो और वफ़ा-दुश्मन मानेंगे न माना है
    सब दिल की शरारत है आँखों का बहाना है

    शाइर हूँ मैं शाइर हूँ मेरा ही ज़माना है
    फ़ितरत मिरा आईना क़ुदरत मिरा शाना है

    जो उन पे गुज़रती है किस ने उसे जाना है
    अपनी ही मुसीबत है अपना ही फ़साना है

    क्या हुस्न ने समझा है क्या इश्क़ ने जाना है
    हम ख़ाक-नशीनों की ठोकर में ज़माना है

    आग़ाज़-ए-मोहब्बत है आना है न जाना है
    अश्कों की हुकूमत है आहों का ज़माना है

    आँखों में नमी सी है चुप चुप से वो बैठे हैं
    नाज़ुक सी निगाहों में नाज़ुक सा फ़साना है

    हम दर्द-ब-दिल नालाँ वो दस्त-ब-दिल हैराँ
    ऐ इश्क़ तो क्या ज़ालिम तेरा ही ज़माना है

    या वो थे ख़फ़ा हम से या हम हैं ख़फ़ा उन से
    कल उन का ज़माना था आज अपना ज़माना है

    ऐ इश्क़-ए-जुनूँ-पेशा हाँ इश्क़-ए-जुनूँ-पेशा
    आज एक सितमगर को हँस हँस के रुलाना है

    थोड़ी सी इजाज़त भी ऐ बज़्म-गह-ए-हस्ती
    आ निकले हैं दम-भर को रोना है रुलाना है

    ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना ही समझ लीजे
    इक आग का दरिया है और डूब के जाना है

    ख़ुद हुस्न-ओ-शबाब उन का क्या कम है रक़ीब अपना
    जब देखिए अब वो हैं आईना है शाना है

    तस्वीर के दो रुख़ हैं जाँ और ग़म-ए-जानाँ
    इक नक़्श छुपाना है इक नक़्श दिखाना है

    ये हुस्न-ओ-जमाल उन का ये इश्क़-ओ-शबाब अपना
    जीने की तमन्ना है मरने का ज़माना है

    मुझ को इसी धुन में है हर लहज़ा बसर करना
    अब आए वो अब आए लाज़िम उन्हें आना है

    ख़ुद्दारी-ओ-महरूमी महरूमी-ओ-ख़ुद्दारी
    अब दिल को ख़ुदा रक्खे अब दिल का ज़माना है

    अश्कों के तबस्सुम में आहों के तरन्नुम में
    मा'सूम मोहब्बत का मा'सूम फ़साना है

    आँसू तो बहुत से हैं आँखों में 'जिगर' लेकिन
    बंध जाए सो मोती है रह जाए सो दाना है

    Jigar Moradabadi
    4 Likes

    दिल को सुकून रूह को आराम आ गया
    मौत आ गई कि दोस्त का पैग़ाम आ गया

    Jigar Moradabadi
    37 Likes

    उस ने अपना बना के छोड़ दिया
    क्या असीरी है क्या रिहाई है

    Jigar Moradabadi
    27 Likes

    तेरी आँखों का कुछ क़ुसूर नहीं
    हाँ मुझी को ख़राब होना था

    Jigar Moradabadi
    42 Likes

    उन का जो फ़र्ज़ है वो अहल-ए-सियासत जानें
    मेरा पैग़ाम मोहब्बत है जहाँ तक पहुँचे

    Jigar Moradabadi
    30 Likes

    जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं
    वही दुनिया बदलते जा रहे हैं

    Jigar Moradabadi
    93 Likes

    ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना ही समझ लीजे
    इक आग का दरिया है और डूब के जाना है

    Jigar Moradabadi
    110 Likes

    हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
    हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं

    Jigar Moradabadi
    84 Likes

Top 10 of Similar Writers