हाथ थामा जो ग़ैरों का तुमने सनम
    मेरे एहसास की याद आनी मगर

    भूल जाओगे तुम कैसे भूलेंगे हम
    जिस से गुज़रे कभी वो सुहानी डगर

    Jitendra "jeet"
    1 Like

    बोलकर के गया था वो जाते हुए
    अच्छा लगता हूँ मैं मुस्कुराते हुए

    छोड़ आया हूँ ख़ुशियाँ में जिसके लिए
    हँस रहा है वो मुझको रुलाते हुए

    हो मयस्सर मुझे रोटी दो वक़्त की
    मैं बहुत थक चुका हूँ कमाते हुए

    घाव जो दिख रहे हैं मेरे गालों पर
    हो गए रोज़ आँसू बहाते हुए

    Jitendra "jeet"
    2 Likes

    इक लड़की मेरे ख़्वाबों में आया करती थी
    मुर्शिद इक लड़की के ख़्वाब हुआ करते थे हम

    Jitendra "jeet"
    2 Likes

    थककर हम भी इक दिन प्यार भुला बैठे
    अब महफ़िल में यार कमाने आए हैं

    Jitendra "jeet"
    2 Likes

    वो जब मिलता तो हम पागल हो जाते हैं
    उसकी नज़रों से हम घायल हो जाते हैं

    Jitendra "jeet"
    3 Likes

    क्या ज़रूरत पड़ी हिज्र की ऐ ख़ुदा
    मौत काफ़ी नहीं दिल्लगी के लिए

    Jitendra "jeet"
    4 Likes

    चुराकर मिरा दिल तुम्हें क्या मिलेगा
    बची पास कोई निशानी नहीं है

    Jitendra "jeet"
    3 Likes

    उसने भी तोड़ा होता गर दिल मेरा
    तो फिर घर जाके मर जाना था मुझको

    Jitendra "jeet"
    3 Likes

    सोचो वो कैसे जीते होंगे जिनके
    आशिक़ उनकी बाँहों में मर जाते हैं

    Jitendra "jeet"
    3 Likes

    तुम मिटा तो रहे हो निशाँ प्यार के
    नाम दिल पर लिखा है मिटेगा नहीं

    Jitendra "jeet"
    4 Likes

Top 10 of Similar Writers