अगर मर ही न पाए तुम मुहब्बत में
    तो फिर मर क्यूँ नहीं जाते नदामत में

    मैं उसके नाम से चिढ़ने लगा हूँ अब
    दुखा है दिल मुहब्बत की अदालत में

    हमेशा टाल देते हो यही कह कर
    कभी तो हम करेंगे बात फ़ुर्सत में

    ख़ुदा के सामने सर फोड़ता हूँ मैं
    असर अब है नहीं मेरी इबादत में

    लुटेरे भी हवा में उड़ रहे हैं अब
    नशा काफ़ी गज़ब का है सियासत में
    Read Full
    Piyush Nishchal
    1 Like
    जानता हूँ कि बर्बाद हूँ मैं सो अब
    तू मिरा ग़म मना ले नसीहत न दे
    Piyush Nishchal
    1 Like
    जो कभी काम आए न इमदाद को
    मुफ़्लिसी की उन्हें बस दुआएँ लगें
    Piyush Nishchal
    1 Like
    यकायक मरना है तो ख़ुद-कुशी कर लो
    अगर क़िस्तों में तो फिर दिल्लगी कर लो

    नहीं मरना है ज़िंदा भी नहीं रहना
    मिरी मानो तो तुम फिर मयकशी कर लो
    Read Full
    Piyush Nishchal
    1 Like
    मैं शहर से तेरे निकल कर अपनी बस्ती जाउँगा
    मैं जाउँगा मौजूदगी में तेरी जल्दी जाउँगा

    मैं जो तुम्हारी हर अज़िय्यत सह के अब तक ज़िंदा हूँ
    जिस दिन गले से तुम लगाओगी मैं मर ही जाउँगा
    Read Full
    Piyush Nishchal
    4 Likes
    हमारे मुल्क की ये दास्ताँ है
    सियासत अब लहू पीने लगी है
    Piyush Nishchal
    2 Likes
    हिफ़ाज़त करने वाले लोग थे वो
    हनन जिनका सियासत ने किया है
    Piyush Nishchal
    2 Likes
    मिरे शब्दों को पढ़के ये समझ लो तुम
    किसी के सुर्ख़ होंठो की कहानी है
    Piyush Nishchal
    1 Like
    मुहब्बत, वस्ल, नफ़रत, हिज्र, रेहलत सब
    मिले हैं तो मैं जाकर अब मुकम्मल हूँ
    Piyush Nishchal
    1 Like
    ख़ुश रहे ता-उम्र तू अपनी निशात-ए-ज़िंदगी में
    तेरे पथ ने ओढ़ी है झड़ते हुए फूलों की चादर
    Piyush Nishchal
    1 Like

Top 10 of Similar Writers