अगर मर ही न पाए तुम मुहब्बत में
तो फिर मर क्यूँ नहीं जाते नदामत में
मैं उसके नाम से चिढ़ने लगा हूँ अब
दुखा है दिल मुहब्बत की अदालत में
हमेशा टाल देते हो यही कह कर
कभी तो हम करेंगे बात फ़ुर्सत में
ख़ुदा के सामने सर फोड़ता हूँ मैं
असर अब है नहीं मेरी इबादत में
लुटेरे भी हवा में उड़ रहे हैं अब
नशा काफ़ी गज़ब का है सियासत में
Read Full