तू इस तरह से मिरे साथ बेवफ़ाई कर
    कि तेरे बाद मुझे कोई बेवफ़ा न लगे
    Qaisar-ul-Jafri
    43 Likes
    घर लौट के रोएँगे माँ बाप अकेले में
    मिट्टी के खिलौने भी सस्ते न थे मेले में
    Qaisar-ul-Jafri
    40 Likes
    फिर मिरे सर पे कड़ी धूप की बौछार गिरी
    मैं जहाँ जा के छुपा था वहीं दीवार गिरी

    लोग क़िस्तों में मुझे क़त्ल करेंगे शायद
    सब से पहले मिरी आवाज़ पे तलवार गिरी

    और कुछ देर मिरी आस न टूटी होती
    आख़िरी मौज थी जब हाथ से पतवार गिरी

    अगले वक़्तों में सुनेंगे दर-ओ-दीवार मुझे
    मेरी हर चीख़ मिरे अहद के उस पार गिरी

    ख़ुद को अब गर्द के तूफ़ाँ से बचाओ 'क़ैसर'
    तुम बहुत ख़ुश थे कि हम-साए की दीवार गिरी
    Read Full
    Qaisar-ul-Jafri
    0 Likes
    तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे
    मैं एक शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे

    तुम्हारे बस में अगर हो तो भूल जाओ मुझे
    तुम्हें भुलाने में शायद मुझे ज़माना लगे

    जो डूबना है तो इतने सुकून से डूबो
    कि आस-पास की लहरों को भी पता न लगे

    वो फूल जो मिरे दामन से हो गए मंसूब
    ख़ुदा करे उन्हें बाज़ार की हवा न लगे

    न जाने क्या है किसी की उदास आँखों में
    वो मुँह छुपा के भी जाए तो बेवफ़ा न लगे

    तू इस तरह से मिरे साथ बेवफ़ाई कर
    कि तेरे बा'द मुझे कोई बेवफ़ा न लगे

    तुम आँख मूँद के पी जाओ ज़िंदगी 'क़ैसर'
    कि एक घूँट में मुमकिन है बद-मज़ा न लगे
    Read Full
    Qaisar-ul-Jafri
    0 Likes
    दीवारों से मिल कर रोना अच्छा लगता है
    हम भी पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है
    Qaisar-ul-Jafri
    39 Likes
    ज़िंदगी भर के लिए रूठ के जाने वाले
    मैं अभी तक तिरी तस्वीर लिए बैठा हूँ
    Qaisar-ul-Jafri
    41 Likes
    टूटे हुए ख़्वाबों की चुभन कम नहीं होती
    अब रो के भी आंखों की जलन कम नहीं होती

    कितने भी घनेरे हों तिरी ज़ुल्फ़ के साए
    इक रात में सदियों की थकन कम नहीं होती

    होंटों से पिएंचाहे निगाहों से चुराएं
    ज़ालिम तिरी ख़ुशबू-ए-बदन कम नहीं होती

    मिलना है तो मिल जाओ यहीं हश्र में क्या है
    इक उम्र मिरे वादा-शिकन कम नहीं होती

    'क़ैसर' की ग़ज़ल से भी न टूटी ये रिवायत
    इस शहर में ना-क़दरी-ए-फ़न कम नहीं होती
    Read Full
    Qaisar-ul-Jafri
    4 Likes
    शब की हवा से हार गई मेरे दिल की आग
    यख़-बस्ता शहर में कोई रद्द-ओ-बदल न था
    Qaisar-ul-Jafri
    24 Likes
    हवा ख़फ़ा थी मगर इतनी संग-दिल भी न थी
    हमीं को शमा जलाने का हौसला न हुआ
    Qaisar-ul-Jafri
    28 Likes
    तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे
    मैं एक शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे
    Qaisar-ul-Jafri
    94 Likes

Top 10 of Similar Writers