ले दे के अपने पास फ़क़त इक नज़र तो है
    क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नज़र से हम
    Sahir Ludhianvi
    170 Likes
    जो मिल गया उसी को मुक़द्दर समझ लिया
    जो खो गया मैं उस को भुलाता चला गया
    Sahir Ludhianvi
    55 Likes
    कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना आया
    बात निकली तो हर इक बात पे रोना आया

    हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उन को
    क्या हुआ आज ये किस बात पे रोना आया

    किस लिए जीते हैं हम किस के लिए जीते हैं
    बारहा ऐसे सवालात पे रोना आया

    कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त
    सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया
    Read Full
    Sahir Ludhianvi
    27 Likes
    तू मुझे छोड़ के ठुकरा के भी जा सकती है
    तेरे हाथों में मेरे हाथ हैं ज़ंजीर नहीं
    Sahir Ludhianvi
    46 Likes
    ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ न महसूस हो जहाँ
    मैं दिल को उस मक़ाम पे लाता चला गया
    Sahir Ludhianvi
    75 Likes
    देखा है ज़िन्दगी को कुछ इतने क़रीब से
    चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से
    Sahir Ludhianvi
    68 Likes
    वो अफ़्साना जिसे अंजाम तक लाना न हो मुमकिन
    उसे इक ख़ूब-सूरत मोड़ दे कर छोड़ना अच्छा
    Sahir Ludhianvi
    198 Likes
    हज़ार बर्क़ गिरे लाख आँधियाँ उट्ठें
    वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं
    Sahir Ludhianvi
    76 Likes
    मैं पल-दो-पल का शायर हूँ, पल-दो-पल मेरी कहानी है
    पल-दो-पल मेरी हस्ती है, पल-दो-पल मेरी जवानी है

    मुझ से पहले कितने शायर आए और आ कर चले गए
    कुछ आहें भर कर लौट गए, कुछ नग़में गा कर चले गए
    वे भी एक पल का क़िस्सा थे, मैं भी एक पल का क़िस्सा हूँ
    कल तुम से जुदा हो जाऊंगा गो आज तुम्हारा हिस्सा हूँ

    मैं पल-दो-पल का शायर हूँ, पल-दो-पल मेरी कहानी है
    पल-दो-पल मेरी हस्ती है, पल-दो-पल मेरी जवानी है

    कल और आएंगे नग़मों की खिलती कलियाँ चुनने वाले
    मुझसे बेहतर कहने वाले, तुमसे बेहतर सुनने वाले
    कल कोई मुझ को याद करे, क्यों कोई मुझ को याद करे
    मसरुफ़ ज़माना मेरे लिए, क्यों वक़्त अपना बरबाद करे

    मैं पल-दो-पल का शायर हूँ, पल-दो-पल मेरी कहानी है
    पल-दो-पल मेरी हस्ती है, पल-दो-पल मेरी जवानी है

    मैं हर इक पल का शायर हूँ हर इक पल मेरी कहानी है
    हर इक पल मेरी हस्ती है हर इक पल मेरी जवानी है

    रिश्तों का रूप बदलता है, बुनियादें खत्म नहीं होतीं
    ख़्वाबों और उमँगों की मियादें खत्म नहीं होतीं
    इक फूल में तेरा रूप बसा, इक फूल में मेरी जवानी है
    इक चेहरा तेरी निशानी है, इक चेहरा मेरी निशानी है

    मैं हर इक पल का शायर हूँ हर इक पल मेरी कहानी है
    हर इक पल मेरी हस्ती है हर इक पल मेरी जवानी है

    तुझको मुझको जीवन अम्रित अब इन हाथों से पीना है
    इनकी धड़कन में बसना है, इनकी साँसों में जीना है
    तू अपनी अदाएं बक्ष इन्हें, मैं अपनी वफ़ाएं देता हूँ
    जो अपने लिए सोचीं थी कभी, वो सारी दुआएं देता हूँ

    मैं हर इक पल का शायर हूँ हर इक पल मेरी कहानी है
    हर इक पल मेरी हस्ती है हर इक पल मेरी जवानी है
    Read Full
    Sahir Ludhianvi
    2
    50 Likes
    हम अम्न चाहते हैं मगर ज़ुल्म के ख़िलाफ़
    गर जंग लाज़मी है तो फिर जंग ही सही
    Sahir Ludhianvi
    62 Likes

Top 10 of Similar Writers