Sahil Verma

Top 10 of Sahil Verma

    सखी को हमारी नज़र लग न जाए
    उसे ख़्वाब में रात भर देखते हैं
    Sahil Verma
    25 Likes
    वहाँ पायलें बजती हैं पाँव से
    सुकूँ मिलता है पेड़ की छाँव से

    यहाँ सब है पर तू नहीं है सखी
    नहीं कुछ भी प्यारा तेरे गाँव से
    Read Full
    Sahil Verma
    1 Like
    शरारत करती है वो जिस तरह से
    मुझे अब उस से उलफ़त हो रही है

    भले अनजान है वो इस से लेकिन
    उसे भी मेरी चाहत हो रही है
    Read Full
    Sahil Verma
    1 Like
    चाहिए अब कोई और नहीं
    चाहिए सिर्फ़ तेरा ही संग

    गर नहीं तू मिली मुझ को तो
    मैं तुझी में रहूँगा मलंग
    Read Full
    Sahil Verma
    2 Likes
    बुझेगी कभी तो मेरी प्यास
    लगी है मुझे अब यही आस

    हो जाए मेरी काश वो ही
    जिसे चाहता हूँ जो है ख़ास
    Read Full
    Sahil Verma
    0 Likes
    तू मेरे वास्ते कुछ करे तो
    मैं तेरे वास्ते कुछ करूँ तो

    तू मेरे वास्ते जीते रहना
    मैं तेरे वास्ते गर मरूँ तो
    Read Full
    Sahil Verma
    1 Like
    आरज़ू थी ये, कोई लगा ले गले
    अब मगर सब की बाँहों से डर लगता है
    Sahil Verma
    0 Likes
    इस जहाँ में दोस्त सब को सच्चे कैसे मिलते हैं
    ये बताओ कोई अक्सर अच्छे कैसे मिलते हैं

    हाथ तक तो मैं ने लड़की से मिलाया है नहीं
    कोई बतलाओ गले लड़की से कैसे मिलते हैं

    इश्क़ में भी हाँ मुनाफ़े मिलते हैं लोगों मगर
    ये बताओ कोई यारी में ये कैसे मिलते हैं

    सोचता हूँ मैं, ये जीवन कैसे बीतेगा मेरा
    ये बताओ जीने के और रस्ते कैसे मिलते हैं

    खो गई वो मेरी अच्छी दोस्त मुझ से ही कहीं
    ये बताओ कोई कल के बिछड़े कैसे मिलते हैं
    Read Full
    Sahil Verma
    0 Likes
    " महफ़िल "
    क्यों न शाइरों की महफ़िल सजाई जाए
    अपनी-अपनी दास्ताने-ग़म सुनाई जाए

    जो बात हमने किसी ख़ास से ना कही
    क्यों न वो इस महफ़िल में बताई जाए

    महबूबा से मोहब्बत ना जता सके यारों
    तो इस महफ़िल में मोहब्बत जताई जाए

    पैसे-वैसे तो जैसे-तैसे कमा ही लेंगे हम
    क्यों न महफ़िल में इज़्ज़त कमाई जाए

    हम लोग दर्द से भरी बोतलें हैं भाईयों
    सबकी तरफ़ से एक एक पिलाई जाए
    Read Full
    Sahil Verma
    2
    2 Likes
    " दोस्ती "
    ये दोस्ती क्या है यारी है क्या ?
    मोहब्बत से कम प्यारी है क्या ?

    लोग कहते हैं प्यार बड़ा है जग में,
    प्यार वाली दोस्ती हमारी है क्या ?

    दोस्त इश्क़ तू कर लेगा पर ये बता,
    इसके आगे कोई जानकारी है क्या ?

    दोस्ती में कोई समझौता होता नहीं,
    इससे बड़ी कोई जिम्मेदारी है क्या ?

    दोस्ती में कोई छोटा-बड़ा नहीं होता,
    भेद-भाव करना समझदारी है क्या ?
    Read Full
    Sahil Verma
    1
    3 Likes

Top 10 of Similar Writers