Shadab Javed

Top 10 of Shadab Javed

    कुछ नहीं होता है क़सम तोड़ो
    मैंने सिगरेट जला के देख लिया
    Shadab Javed
    42 Likes
    तो क्या ऐसे ही रोना आ गया था
    नहीं वो याद लहजा आ गया था
    Shadab Javed
    50 Likes
    तुम्हें हरगिज़ ग़लत समझे न कोई
    रुको मैं बेवफ़ाई कर रहा हूँ
    Shadab Javed
    41 Likes
    तेरे लब से जब तक पुकारा न जाऊँ
    मैं पंखे से तब तक उतारा न जाऊँ
    Shadab Javed
    32 Likes
    मेरे अश'आर पढ़ने वाले लोग
    तेरी तस्वीर माँग बैठे हैं
    Shadab Javed
    38 Likes
    अगर तू ख़ुश है मेरी हार से तो
    मेरी हर जीत से नफ़रत है मुझको
    Shadab Javed
    26 Likes
    जब भी कहता हूँ कब मिलेंगे हम
    टाल देता है क्या पता कह कर
    Shadab Javed
    40 Likes
    मैं पहले झूठ पर हकलाया उससे
    फिर उस के बाद माहिर हो गया था
    Shadab Javed
    27 Likes
    बूढ़ी बोझल सूखी आँखें देख रही हैं हैरत से
    कच्ची उम्र के लड़कों ने कुछ ऐसी बातें लिक्खी हैं
    Shadab Javed
    40 Likes
    ख़बर मिली है स्टेशन पर तुम भी आने वाली हो
    रेल को पीछे छोड़ दीया है साँसों की रफ़्तारों ने
    Shadab Javed
    31 Likes

Top 10 of Similar Writers