मुझे ख़बर नहीं ग़म क्या है और ख़ुशी क्या है
    ये ज़िंदगी की है सूरत तो ज़िंदगी क्या है

    Shadan Ahsan Marehrvi
    15 Likes

    हैं लहू से कई गुना बढ़कर
    वो जो एहसास के मरासिम हैं

    Shadan Ahsan Marehrvi
    7 Likes

    रंग दिल पर वही है चाहत का
    इश्क़ दोनों तरफ बराबर है

    देख तेरे फ़िराक़ में जानाँ
    किस तरह कट रहा दिसम्बर है

    Shadan Ahsan Marehrvi
    2 Likes

    सींचते ख़ून से रहे मक़्तल
    तपते सेहरा में वो ख़ुदा वाले

    इन निगाहों में बेश्तर मेरी
    क़ैद मंज़र हैं करबला वाले

    Shadan Ahsan Marehrvi
    1 Like

    ज़बाने दाग़ में मैंने उसे लिखी चिट्ठी
    मिज़ाजे मीर में उसने मुझे जवाब दिया

    Shadan Ahsan Marehrvi
    2 Likes

    ये जो उल्फ़त है इक क़यामत है
    और बंदा है तू ख़ुदा वाला

    Shadan Ahsan Marehrvi
    2 Likes

    जो भी कहने को मीर कहते हैं
    बात उतनी वज़ीर कहते हैं

    मुत्तक़ी करके दीन का सौदा
    ख़ुद को अहले ज़मीर कहते हैं

    बादशाहों से कम नहीं रुतबा
    आप ख़ुद को फ़क़ीर कहते हैं

    लोग आकर फ़रेब की ज़द में
    बुत-परस्तों को पीर कहते हैं

    इश्क़ हो आरज़ी तो मत करना
    बात इतनी कबीर कहते हैं

    इश्क़ की डोर से यूँ बाँधा है
    लोग मुझको असीर कहते हैं

    एक मिसरा तो कह के दिखलाओ
    जिस तरह शेर मीर कहते हैं

    पीर मेरा अली है लासानी
    पीर भी जिसको मीर कहते हैं

    Shadan Ahsan Marehrvi
    2 Likes

    इक कसक दिल में कहीं उठती है
    बेसबब शेर नहीं होता है

    Shadan Ahsan Marehrvi
    3 Likes

    वादा-ए-वस्ल मुझ से टूट गया
    मैंने छोड़ी न आम की दावत

    Shadan Ahsan Marehrvi
    1 Like

    दरमियाँ फ़ासला नहीं होता
    तू अगर बेवफ़ा नहीं होता

    साफ़ कहना बुरा नहीं होता
    मुझ को फिर वसवसा नहीं होता

    तुम न आते अगर गुलिस्ताँ में
    कोई भी गुल खिला नहीं होता

    ज़र्रे ज़र्रे में है ख़ुदा पिन्हा
    कोई ज़र्रा ख़ुदा नहीं होता

    सच तो ये है कभी बुराई से
    आदमी का भला नहीं होता

    उन किताबों को हम नहीं पढ़ते
    जिनमे ज़िक्र आपका नहीं होता

    मुद्दई इश्क़ मर भी जाए तो
    इश्क़ का खात्मा नहीं होता

    मुद्दतों शख़्स जो रहा मुझ में
    उससे अब राब्ता नहीं होता

    तेरे कूचे से जब गुज़रता हूँ
    मुझको अपना पता नहीं होता

    Shadan Ahsan Marehrvi
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers