चारसू जब चारागर हैं घाव क्यों जाता नहीं
क्या सितम है दर्द मेरा चैन क्यों पाता नहीं
एक रूठी सी हँसी है होंठ पे ठहरी मिरे
एक आँसू ख़ुशनुमा है आँख से जाता नहीं
शक़्ल तेरी भी ज़रा बदली हुई सी लग रही
मिल रहा हूँ मैं भी यूँ जैसे कोई नाता नहीं
आज बादल के सहारे उसने ख़त भेजा हमें
आसमाँ क़ासिद है कैसा लफ़्ज़ बरसाता नहीं
चार घंटे तीस मिनटों में मिलो उसने कहा
बदनसीबी के घड़ी का चल रहा काँटा नहीं
मेरा हाफ़िज़ मेरा मुर्शिद ' शान ' तू है बन गया
इश्क़ सजदे से जुदा मुझको नज़र आता नहीं
Read Full