Shan Sharma

Top 10 of Shan Sharma

    असर कुछ यूँ हुआ पहली दफ़ा मिलकर के उनसे
    कैलेंडर में भी अब तक जून बाइस का खुला है
    Shan Sharma
    1 Like
    अगर होने लगे ख़्वाहिश नज़र दैर-ओ-हरम में
    लुबां मंतर लिए फिरते ये साहिर क्या करेंगे
    Shan Sharma
    1 Like
    सब्र का फल रहा न शीरीं अब
    देर की तो न गाड़ियाँ ठहरी
    Shan Sharma
    1 Like
    चारसू जब चारागर हैं घाव क्यों जाता नहीं
    क्या सितम है दर्द मेरा चैन क्यों पाता नहीं

    एक रूठी सी हँसी है होंठ पे ठहरी मिरे
    एक आँसू ख़ुशनुमा है आँख से जाता नहीं

    शक़्ल तेरी भी ज़रा बदली हुई सी लग रही
    मिल रहा हूँ मैं भी यूँ जैसे कोई नाता नहीं

    आज बादल के सहारे उसने ख़त भेजा हमें
    आसमाँ क़ासिद है कैसा लफ़्ज़ बरसाता नहीं

    चार घंटे तीस मिनटों में मिलो उसने कहा
    बदनसीबी के घड़ी का चल रहा काँटा नहीं

    मेरा हाफ़िज़ मेरा मुर्शिद ' शान ' तू है बन गया
    इश्क़ सजदे से जुदा मुझको नज़र आता नहीं
    Read Full
    Shan Sharma
    2 Likes
    आज बादल के सहारे उसने ख़त भेजा हमें
    आसमाँ क़ासिद है कैसा लफ़्ज़ बरसाता नहीं
    Shan Sharma
    2 Likes
    बनाया दरमियाँ रिश्ता ख़ुदा ने
    हमारी तल्ख़ियों ने मार डाला
    Shan Sharma
    2 Likes
    गिन रहे हो आजकल तारों को जिसकी याद में
    वो नही आएगा तुम उँगली जलाना छोड़ दो
    Shan Sharma
    2 Likes
    किया था इश्क़ तूने यार सबसे
    वफ़ा को गिनतियों ने मार डाला
    Shan Sharma
    2 Likes
    खिली मुस्कान सी आज़ाद औरत
    जिसे पाबंदियों ने मार डाला
    Shan Sharma
    2 Likes
    हमारा नाम जोड़ा जा रहा है
    मुझे ये काम उम्दा लग रहा है
    Shan Sharma
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers