Upendra Bajpai

Top 10 of Upendra Bajpai

    मुझे तनहाइयाँ जब हद से ज़ियादा तंग करती हैं
    तुम्हारी याद की सिगरेट जलाकर बैठ जाता हूँ
    Upendra Bajpai
    4 Likes
    सुकून देती थी तब मुझको वस्ल की सिगरेट
    अब उसके हिज्र के फ़िल्टर से होंठ जलते हैं
    Upendra Bajpai
    22 Likes
    ये जो कहने को कई लोग हैं मेरे अपने
    ये कई लोग तो ग़ैरों से भी वाबस्ता है
    Upendra Bajpai
    2 Likes
    साया पड़े न तुझपे किसी बदनसीब का
    यानी के मेरा साथ मयस्सर न हो तुझे
    Upendra Bajpai
    2 Likes
    तुमने मेरी पेशानी पर होठों से जो लिक्खा है
    सच बतलाऊँ ये दुनिया का सबसे उम्दा मतला है
    Upendra Bajpai
    2 Likes
    एक मुद्दत से गुमशुदा हूँ मैं
    तुमको मिल जाऊँ तो खबर करना
    Upendra Bajpai
    2 Likes
    सोचा समझा इश्क़ नहीं करते हैं हम
    नादानों से नादानी हो जाती है
    Upendra Bajpai
    2 Likes
    दोनों हाथों को तेरे हाथ समझ कर जानाँ
    अपने गालों पे ख़ुद ही रंग लगाया मैंने
    Upendra Bajpai
    4 Likes
    तुमको जाना था शौक़ से जाओ
    हमने भी इंतज़ाम कर लिया है
    Upendra Bajpai
    2 Likes
    मैं आँखें बंद करके देखता हूँ
    मैं जब मर जाऊँगा कैसा लगूँगा
    Upendra Bajpai
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers