वरना तो बेवफ़ाई किसे कब मुआफ़ है
    तू मेरी जान है सो तुझे सब मुआफ़ है

    क्यों पूछती हो मैंने तुम्हें माफ़ कर दिया
    ख़ामोश हो गया हूँ मैं मतलब मुआफ़ है

    Vikram Gaur Vairagi
    64 Likes

    चेहरा धुँदला सा था और सुनहरे झुमके थे
    बादल ने कानों में चाँद के टुकड़े पहने थे

    इक दूजे को खोने से हम इतना डरते थे
    ग़ुस्सा भी होते तो बातें करते रहते थे

    Vikram Gaur Vairagi
    82 Likes

    जहान भर में न हो मयस्सर जो कोई शाना, हमें बताना
    नहीं मिले गर कोई ठिकाना तो लौट आना, हमें बताना

    कुछ ऐसी बातें जो अनकही हों, मगर वो अंदर से खा रही हों
    लगे किसी को बताना है पर नहीं बताना, हमें बताना

    Vikram Gaur Vairagi
    59 Likes

    मौत वो है जो आए सजदे में
    ज़िन्दगी वो जो बंदगी हो जाए

    क्या कहूँ आप कितने प्यारे हैं
    इतने प्यारे कि प्यार ही हो जाए

    Vikram Gaur Vairagi
    83 Likes

    सच बताओ कि सच यही है क्या
    साँस लेना ही ज़िंदगी है क्या

    कुछ नया काम कर नई लड़की
    इश्क़ करना है बावली है क्या

    Vikram Gaur Vairagi
    83 Likes

    कभी मिलेंगे तो ये कर्ज़ भी उतारेंगे
    तुम्हारे चेहरे को पहरों तलक निहारेंगे

    ये क्या सितम कि खिलाड़ी बदल दिया उसने
    हम इस उमीद पे बैठे थे हम ही हारेंगे

    हमारे बाद तेरे इश्क़ में नए लड़के
    बदन तो चूमेंगे ज़ुल्फ़ें नहीं सँवारेंगे

    Vikram Gaur Vairagi
    68 Likes

    किस तरह मेरी जान ये किरदार बने है
    जो तुझसे मिले है वो तेरा यार बने है

    Vikram Gaur Vairagi
    44 Likes

    मुझे अँधेरे से बात करनी है सो करा दो, दिया बुझा दो
    कुछ एक लम्हों को रौशनी का गला दबा दो, दिया बुझा दो

    रिवाज़-ए-महफ़िल निभा रहा हूँ बता रहा हूँ मैं जा रहा हूँ
    मुझे विदा दो, जो रोना चाहे उन्हें बुला दो, दिया बुझा दो

    Vikram Gaur Vairagi
    50 Likes

    उनकी सोहबत में गए सँभले दोबारा टूटे
    हम किसी शख़्स को दे दे के सहारा टूटे

    ये अजब रस्म है बिल्कुल न समझ आई हमें
    प्यार भी हम ही करें दिल भी हमारा टूटे

    Vikram Gaur Vairagi
    92 Likes

    हमारे बाद तेरे इश्क़ में नए लड़के
    बदन तो चूमेंगे ज़ुल्फ़ें नहीं सँवारेंगे

    Vikram Gaur Vairagi
    333 Likes

Top 10 of Similar Writers