जब वो आँखों के आगे से हट जाती है
    यार क़सम से मेरी धड़कन डट जाती है

    कानों के पीछे जब उसकी लट जाती है
    मेरी तो हिस्ट्री भूगोल पलट जाती है

    Vijay Potter Singhadiya
    9 Likes

    शेर अच्छा तो नहीं है दोस्त पर
    तेरे चेहरे पे ख़ुशी तो आ गई

    Vijay Potter Singhadiya
    7 Likes

    तुमको बतलाऊँ, मेरा क्या क्या ख़ारिज
    प्यार हुआ तो मुझको फूल मिला ख़ारिज

    इस से और जियादा क्या होगा खारिज
    जीत रहा था इतने में, सट्टा ख़ारिज

    दिल टूटा है, माना दुख होता होगा
    लेकिन यार हुआ है कभी मतला ख़ारिज

    चूड़ी चटकी और लगा कर के काजल
    इक बेगम ने किया मेरा इक्का ख़ारिज

    मीटर नइँ आता था, उसकी आँखों पे
    शे'र कहा था जब मैने, पहला ख़ारिज

    ख़ारिज शे'र पे 'वाह' तुम्हारी भाभी की
    पहली बार हुआ था कुछ अच्छा ख़ारिज

    यार ग़ज़ल ख़ारिज है कुछ तो ख़ारिज हो
    क्या कहते हो कर दूँ क्या मक़्ता खारिज

    Vijay Potter Singhadiya
    9 Likes

    इक मतला इक ताज़ा शेर सुना लेते हैं
    बेकारी है तो अब लोग मज़ा लेते हैं

    शेर तो क्या तुम यार ग़ज़ल ही चुरा लो मेरी
    वालिद का जूठा तो बच्चे खा लेते हैं

    Vijay Potter Singhadiya
    7 Likes

    एक तरीका एब्स बनाने का सीखो
    योग करो या घुट घुट के मरना सीखो

    योग नहीं कर सकते तो इक काम करो
    तुम तो बस फ़ोटो एडिट करना सीखो

    Vijay Potter Singhadiya
    10 Likes

    पेड़ लगाओ फल देंगे
    आज नहीं तो कल देंगे

    बदलेगा तू पेजों को
    तुझ को पेज बदल देंगे

    Vijay Potter Singhadiya
    11 Likes

    नौकर ही देखेगी वो शहजादा नइँ
    दोस्त पढ़ाई कर ले प्यार का वादा नइँ

    प्यार मुहब्बत में भी ताक़त होती है
    हाँ लेकिन सरकारी जॉब से ज्यादा नइँ

    Vijay Potter Singhadiya
    11 Likes

    कहती है सबको नो कर मुझ को यश कर
    इश्क़ अगर है तो फिर मिल न गले कस कर

    उस की डीपी इतनी ज़ूम करी मैंने
    उसकी फ़ोटो बोल पड़ी पोटर बस कर

    Vijay Potter Singhadiya
    12 Likes

    क्या करूँ जो मेरे दिल में है, उदासी उसने दी है
    ज़िंदगी अच्छी थी यारो, झंड तो लोगों ने की है

    Vijay Potter Singhadiya
    15 Likes

    कुछ लड़के तो सीधे-साधे ही दिखते हैं
    कुछ ऐसे हैं जो पढ़ लिख कर भी बिकते हैं

    मैं करता हूँ इस्त्री, शादी में जाने को
    कुछ होते हैं जो नंबर की चिट लिखते हैं

    Vijay Potter Singhadiya
    12 Likes

Top 10 of Similar Writers