Waseem Barelvi

Top 10 of Waseem Barelvi

    दुआ करो कि सलामत रहे मिरी हिम्मत
    ये इक चराग़ कई आँधियों पे भारी है
    Waseem Barelvi
    108 Likes
    उसको फ़ुर्सत नहीं मिलती कि पलट कर देखे
    हम ही दीवाने हैं दीवाने बने रहते हैं
    Waseem Barelvi
    150 Likes
    आँखों को मूँद लेने से ख़तरा न जाएगा
    वो देखना पड़ेगा जो देखा न जाएगा
    Waseem Barelvi
    82 Likes
    मिरे होंटों पे अपनी प्यास रख दो और फिर सोचो
    कि इसके बा'द भी दुनिया में कुछ पाना ज़रूरी है
    Waseem Barelvi
    124 Likes
    उसूलों पर जहाँ आँच आए टकराना ज़रूरी है
    जो ज़िंदा हो तो फिर ज़िंदा नज़र आना ज़रूरी है

    नई उम्रों की ख़ुदमुख़्तारियों को कौन समझाये
    कहाँ से बच के चलना है कहाँ जाना ज़रूरी है


    थके हारे परिन्दे जब बसेरे के लिये लौटें

    सलीक़ामन्द शाख़ों का लचक जाना ज़रूरी है
    बहुत बेबाक आँखों में त'अल्लुक़ टिक नहीं पाता

    मुहब्बत में कशिश रखने को शर्माना ज़रूरी है


    सलीक़ा ही नहीं शायद उसे महसूस करने का
    जो कहता है ख़ुदा है तो नज़र आना ज़रूरी है

    मेरे होंठों पे अपनी प्यास रख दो और फिर सोचो
    कि इसके बाद भी दुनिया में कुछ पाना ज़रूरी है
    Read Full
    Waseem Barelvi
    105 Likes
    वो झूठ बोल रहा था बड़े सलीक़े से
    मैं एतिबार न करता तो और क्या करता
    Waseem Barelvi
    98 Likes
    ये सोच कर कोई अहद-ए-वफ़ा करो हमसे
    हम एक वादे पे उम्रें गुज़ार देते हैं
    Waseem Barelvi
    44 Likes
    किसी से कोई भी उम्मीद रखना छोड़ कर देखो
    तो ये रिश्ते निभाना किस क़दर आसान हो जाए
    Waseem Barelvi
    55 Likes
    ख़ुद को मनवाने का मुझको भी हुनर आता है
    मैं वो कतरा हूँ समंदर मेरे घर आता है
    Waseem Barelvi
    81 Likes
    वो मेरी पीठ में ख़ंजर ज़रूर उतारेगा
    मगर निगाह मिलेगी तो कैसे मारेगा
    Waseem Barelvi
    83 Likes

Top 10 of Similar Writers