नीयतन आपने ये दिल तोड़ा
    आदतन हमने शायरी की है
    Avinash Chaudhary
    1 Like
    मिरा ही अक्स मुझ पर हँस रहा है
    मुझे इस आइने को तोड़ना है
    Avinash Chaudhary
    2 Likes
    वो ही मुझको निभा नहीं पाया
    मैंने किरदार को निभाया था
    Avinash Chaudhary
    7 Likes
    वो अपने ख़्वाब मुझे दे के नींद भी ले गया
    जिसे मैं कह नहीं सकता ये क्या तरीक़ा है
    Avinash Chaudhary
    6 Likes
    आँख शीशा शुमार होती है
    आँख तब ऐतबार होती है

    आँख क्यों देखती है आँखों को
    आँख ही जब शिकार होती है

    तुम तो कहते थे हम पे मरते हो
    मौत क्या बार बार होती है?
    Read Full
    Avinash Chaudhary
    2 Likes
    ज़ख़्म जो दे रहा है पैहम वो
    था कभी चारागर मोहब्बत में
    Avinash Chaudhary
    6 Likes
    तुम मेरी दोस्त ही रहती तो कितना अच्छा था
    किसने बोला था ये कि शायर से मोहब्बत कर लो
    Avinash Chaudhary
    9 Likes
    जो तेरा ग़म हमारा हो गया है
    हमें कितना सहारा हो गया है

    हमें देखा है तुम ने मुस्कुरा कर
    यूँ इक रौशन सितारा हो गया है

    लिया है नाम तुम ने इस अदा से
    हमें सब कुछ बिसारा हो गया है

    जो ख़ुद की खोज में अबतक लगा है
    वो कैसे फिर तुम्हारा हो गया है?

    उसे पाते हुए खोया है हमनें
    मुनाफ़े में खसारा हो गया है

    कोई भी खौफ़ अब बाक़ी नहीं है
    कि जब से वो हमारा हो गया है
    Read Full
    Avinash Chaudhary
    3 Likes
    मेरे घर के ही किसी कमरे में इक लाश पड़ी है और
    उस कमरे की खिड़की मेरे कमरे का आईना है
    Avinash Chaudhary
    6 Likes
    मेरे लब पर रखें है लब तेरे, मैं क्या बोलूँ
    ज़िन्दगी भर भी न बोलूँ तो कोई बात नही
    Avinash Chaudhary
    7 Likes

Top 10 of Similar Writers