अब हमें इस सफर से निकलना हैं
कुछ दिनों बाद घर से निकलना हैं
हैं नदामत इलाही , रहम बरसा
इस ख़ुदा-ए-कहर से निकलना हैं
चूम लूँ हाथ बे- खौफ उस के बस
ऐ वबा तेरे डर से निकलना हैं
रात के ख्वाब जो याद देती हैं
बस मुझे उस सहर से निकलना हैं
याद कूचा -ए- जाँ पाँव को आये
अब मुझे इस शहर से निकलना हैं
तू हैं 'दीदार' , वो मुंतज़िर फिर भी ?
बद-अहद इस नजर से निकलना हैं
As you were reading Shayari by Amol
our suggestion based on Amol
As you were reading undefined Shayari