मुझे अब तो किसी से भी मुहब्बत हो नहीं सकती
किसी दिल पर अब और ज़्यादा अज़िय्यत हो नहीं सकती
तुम्हें जाना हैं जाओ तुम बताओ या न तुम पूछो
दिल-ए-बीमार से इसकी इजाज़त हो नहीं सकती
तुम्हारे दिल को जितने में तस्सली हो मुझे गम दो
मुझे फिर भी कभी तुमसे शिकायत हो नहीं सकती
उसी का हाथ है जिसने दिया था ज़ख़्म ये वाला
किसी के हाथ में उतनी नज़ाकत हो नहीं सकती
मुझे मेरी मुहब्बत का जो चाहे वो सज़ा दे दो
गुनाह ऐसी करे कोई रियायत हो नहीं सकती
मुझे अपनी ज़रूरत से करो तुम याद जब चाहो
मगर हमसे कभी ऐसी हिमाक़त हो नहीं सकती
जो ग़म हमको दिया तुमने वो ही ग़म तुमको हम दे दें
किसी भी हाल हमसे ये तिजारत हो नहीं सकती
Read Full