Mohd Afsar

Top 10 of Mohd Afsar

    दिसम्बर की सर्दी है बस तुम नहीं हो
    अकेली रज़ाई से रुकती नहीं ठंड
    Mohd Afsar
    6 Likes
    मेरे तबीब, मिरा भी कभी इलाज बता
    जी कल का क्या है, नहीं कल नहीं तू आज बता
    Mohd Afsar
    4 Likes
    उसी के इंतिज़ार में कटे भी पूरी ज़िंदगी
    किसी ने इंतिज़ार करने को कहा है उम्र भर
    Mohd Afsar
    4 Likes
    मेरी नज़र में उसने जब उस नज़र से देखा
    दिल में मेरे ये कैसे जज़्बात आ रहे हैं
    Mohd Afsar
    4 Likes
    मैं याद-ए-रफ़्तगाँ की याद में बहुत रोया
    तभी तो वक़्त-ए-मुलाक़ात में बहुत रोया
    Mohd Afsar
    2 Likes
    तभी मैं अपनी माँ के सामने नहीं रोता
    अगर मैं रोता हूँ तो मेरी माँ रो देती है
    Mohd Afsar
    4 Likes
    कितने हैं चाहने वाले अब ये देखना है
    मेरे यहाँ से जाने के बाद कौन रोया
    Mohd Afsar
    5 Likes
    "ख़ामोशी"
    ख़ामोशी आ बात करें
    तुम क्यों इतना ख़ामोश रहती हो
    ख़ामोशी आ बात करें

    किसी से कुछ भी नहीं कहती हो
    क्या ग़म है जाने क्या क्या सहती हो
    क्या बात है क्या छुपा के रखती हो
    आओ कुछ तो अस्वात करें
    ख़ामोशी आ बात करें

    तुम क्यों इतना ख़ामोश रहती हो
    ख़ामोशी आ बात करें

    तुम भी हो तन्हा हम भी हैं तन्हा
    कुछ तुम सुनाओ कुछ हम सुनाएँ
    रात को दिन दिन को रात करें
    चलो इक रोज़ मुलाक़ात करें
    ख़ामोशी आ बात करें

    तुम क्यों इतना ख़ामोश रहती हो
    ख़ामोशी आ बात करें
    Read Full
    Mohd Afsar
    3
    5 Likes
    वो भी हमको मिल गया है क्या सितम है
    ग़म ही ग़म है क्या ही क्या है क्या सितम है

    देख ले इक मर्तबा तेरी तरफ़ जो
    रात दिन माँगे दुआ है क्या सितम है

    ज़िंदगी मेरी कहीं बस बीत जाए
    बे वफ़ा तो हो गया है क्या सितम है

    आज कल घर से निकलते ही नहीं हो
    यार तुमको क्या हुआ है क्या सितम है

    इश्क़ तेरा ज़हर सा होने लगा है
    ज़हर ही मेरी दवा है क्या सितम है
    Read Full
    Mohd Afsar
    3 Likes
    सादगी नज़र आई उसके लहजे में
    आज उसने ऊर्दू में बात की
    Mohd Afsar
    18 Likes

Top 10 of Similar Writers