Anas Khan

Top 10 of Anas Khan

    मैंने दिल को ये समझा लिया है
    तूने घाटे का सौदा किया है

    जिसको तोहफ़े में झुमके दिए थे
    उसने बदले में धोका दिया है
    Read Full
    Anas Khan
    2 Likes
    फिर क्या मजाल लूट ले हाकिम कोई इसे
    बस मुल्क को जागी हुई आवाम चाहिए
    Anas Khan
    3 Likes
    उसने कहा था जिस घड़ी उल्फत है आपसे
    मैं जानता था यार कि बस कह रही है वो
    Anas Khan
    1 Like
    मैंने कहा था और कहना सच हुआ
    जिस जिस में रोया हर वो सपना सच हुआ
    Anas Khan
    1 Like
    लौट आने का इरादा हो अगर तो बेझिझक आ
    मैं ख़ुदा तो हूं नहीं जो शिर्क की माफी न दूँगा
    Anas Khan
    1 Like
    बे घर कभी वो ख़ुल्द से होते नहीं मगर
    आदम बिचारे आ गए औरत की बात में
    Anas Khan
    1 Like
    दिल हारने के बाद ही आता है ये सुख़न
    अब तक किसी ने कोख से शायर नहीं जना
    Anas Khan
    9 Likes
    दर्द से मुझको निकलना भी नहीं है
    सच कहूँ तो कोई रस्ता भी नहीं है

    ज़िन्दगी ऐसी ग़ज़ल है दोस्त जिसमें
    शेर कम हैं और मक़्ता भी नहीं है
    Read Full
    Anas Khan
    1 Like
    है ज़रूरी शायरों की आँख में आँसू रहे
    खिलखिलाने से हमारे दिन नहीं बनते मियाँ
    Anas Khan
    2 Likes
    अपनी रज़ा अपनी सहूलत के लिए
    रिश्ता रखा था बस ज़रुरत के लिए

    बिखरे हुए दिल दे उसे ये बद्दुआ
    वो उम्र भर तरसे मुहब्बत के लिए
    Read Full
    Anas Khan
    1 Like

Top 10 of Similar Writers