Ashraf Ali

Top 10 of Ashraf Ali

    बे-वजह नज़्म-सराई से मुझे क्या लेना
    तेरी अंगुश्त-नुमाई से मुझे क्या लेना

    तुझको पाने की तमन्ना ही नहीं रखता मैं
    फिर तेरे बाप से भाई से मुझे क्या लेना
    Read Full
    Ashraf Ali
    4 Likes
    रूठी क़िस्मत को समझाना मुश्किल है
    हर मुश्किल का हल मिल पाना मुश्किल है

    इस हफ़्ते भी काम बहुत है ऑफ़िस में
    इस हफ़्ते भी घर जा पाना मुश्किल है
    Read Full
    Ashraf Ali
    6 Likes
    पहले तो तुम्हें जान पुकारेंगे यही लोग
    फिर ख़ुद ही तुम्हें जान से मारेंगे यही लोग

    मुँह पर तो बड़े फ़ख्र से ता'ईद करेंगे
    फिर पीठ में खंज़र भी उतारेंगे यही लोग
    Read Full
    Ashraf Ali
    7 Likes
    ग़म-ए-हयात में यूँ ढह गया नसीब का घर
    कि जैसे बाढ़ में डूबा हुआ ग़रीब का घर

    वबायें आती गईं और लोग मरते गए
    हमारे गाँव में था ही नहीं तबीब का घर
    Read Full
    Ashraf Ali
    6 Likes
    तुम बिन शायद जी न पाऊँ ऐसा पहले लगता था
    लेकिन अब भी जिन्दा हूँ यानी भरम था टूट गया
    Ashraf Ali
    6 Likes
    किसी ने मुफ़्त में पाया है उसको
    जो हर क़ीमत पे मुझको चाहिए था
    Ashraf Ali
    5 Likes
    किसी के इश्क़ का सौदा हुआ है
    किसी के साथ फिर धोखा हुआ है

    कोई अब तक अकेले जी रहा है
    किसी को दूसरा लड़का हुआ है
    Read Full
    Ashraf Ali
    10 Likes
    घर के लिए जो वक़्त बचा कर रखा था मैं
    यूँ मुफ़लिसी हुई कि उसे बेंचना पड़ा
    Ashraf Ali
    11 Likes
    सारी दुनिया को अजनबी करके
    खुश हूँ ख़ल्वत से दोस्ती करके
    Ashraf Ali
    4 Likes
    जितने मर्ज़ी खेल खेलो ख़ूब साज़िश भी रचो
    वक़्त आने दो कहूँगा, उंगलियाँ अंदर रखो
    Ashraf Ali
    13 Likes

Top 10 of Similar Writers