Ravi 'VEER'

Top 10 of Ravi 'VEER'

    कभी तुम्हारी अदाओं ने फिर कभी सदाओं ने मार डाला
    कभी लबों पर फ़ना हुए हम कभी निगाहों ने मार डाला

    मुझे यक़ीं था रहेंगे हरदम मेरे ही पहलू में यार मेरे
    मगर हुआ यूँ कि मुश्किलों में अज़ीज़ यारों ने मार डाला

    Ravi 'VEER'
    1 Like

    उस लड़के की बाँहों में वो लड़की देख रहे हो ना
    उसको बाहों में लेकर इक बार बहुत रोया था मैं

    Ravi 'VEER'
    3 Likes

    डर मुझे मेरी मुहब्बत एक दिन खो जाएगी
    यार मुझको लग रहा वो ग़ैर की हो जाएगी

    मैं सभी वादे पुराने ही निभाते जाऊँगा
    और वो जाकर किसी की बाँह में सो जाएगी

    Ravi 'VEER'
    8 Likes

    कब करे ये दिल मुहब्बत
    नौकरी दिन खा रही है

    Ravi 'VEER'
    5 Likes

    जुर्म में शामिल रहेंगे खिड़कियाँ, दीवार, छत
    और फिर औरत की अस्मत कुंडियाँ ले जाएंगी

    Ravi 'VEER'
    3 Likes

    इन आँखों को ताजमहल क्या भाएगा
    इन आँखों ने उसका चेहरा देखा है

    Ravi 'VEER'
    5 Likes

    जीवन भी मिट्टी का एक खिलौना है
    इक दिन तो सबको ही रुख़सत होना है

    आज बिता लो हँसते गाते तुम यारों
    किसने जाना कल को क्या-क्या होना है

    Ravi 'VEER'
    1 Like

    डगर मुश्किल मगर है हौसले पुरज़ोर सीने में
    रगों में रक्त है उबला मचा है शोर सीने में

    सफ़र में मुश्किलें क्या ख़ाक रोकेगी मेरा रस्ता
    नज़र में मंज़िलें और आग है घनघोर सीने में

    Ravi 'VEER'
    8 Likes

    रात भर तुम तो सुकूँ की नींद में सोते रहे
    पर सुकूँ की धज्जियाँ मैंने उड़ाईं रात भर

    Ravi 'VEER'
    2 Likes

    लोग कहते है कि ज़हर होता है इश्क़
    फिर भी हमें हर पहर होता है इश्क़

    हमें इश्क़ खुदा की इबादत लगती है कभी
    कभी लगा, खुदा का कहर होता है इश्क़

    Ravi 'VEER'
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers