ग़म-ए-हिज्र से मैं हूँ आशना मुझे आरज़ू-ए-विसाल है
    ये इलाज और ये मुआलिजा मेरे दर्द कि तो दवा नहीं
    Saqlain Mushtaque
    1 Like
    वो आँखें ख़ूबसूरत हैं वो चेहरा ख़ूबसूरत है
    उसे देखा तो जाना ये कि दुनिया ख़ूबसूरत है

    करें तो हम करें कैसे बयाँ उसके बयानों का
    है शीरीं गुफ़्तुगू उसकी वो लहजा ख़ूबसूरत है

    जबीं रौशन है रौशन आरिज़-ओ-गुलफ़ाम-लब उसके
    कहूँ क्या क्या भला तुमसे वो कितना ख़ूबसूरत है

    हया भी है निगाहों में अदाएँ भी बला की हैं
    और उस पर बर्क़ नज़रों का इशारा ख़ूबसूरत है

    बजा मुश्ताक़ बेहद ख़ूबसूरत हैं जहाँ वाले
    किसे देखूँ मगर अब कौन तुझ सा ख़ूबसूरत है
    Read Full
    Saqlain Mushtaque
    1 Like
    नाराज़गी हज़ार हो उस बेवफ़ा के साथ
    लेकिन है इश्क़ फिर भी उसी दिल-रुबा के साथ

    क़ासिद न पूछ आज मेरी बेबसी का हाल
    आई थी ज़िंदगी मुझे मिलने क़ज़ा के साथ

    बस इसलिए अज़ीज़ है बाद-ए-सबा हमें
    आती है उसकी याद भी बाद-ए-सबा के साथ

    यूँ ही नहीं गिरी है मेरे आशियाँ पे बर्क़
    साज़िश हुई है अब्र की कुछ तो हवा के साथ

    गर जानते कि इश्क़ ठहर जाएगा गुनाह
    हरगिज़ न दिल लगाते किसी पारसा के साथ

    मुश्ताक़ फिर चले हो उसी मय-कदे को तुम
    शायद कि फिर मिले हम उसी आश्ना के साथ
    Read Full
    Saqlain Mushtaque
    4 Likes
    इतने सादा तो नहीं हैं कि न देखें कुछ भी
    हम पे कैसी है ज़माने की नज़र जानते हैं
    Saqlain Mushtaque
    2 Likes
    आह से उनकी हुकूमत न पलट जाए कहीं
    हुक्मराँ हो के फ़कीरों को सताया न करो
    Saqlain Mushtaque
    2 Likes
    न था कोई तसव्वुर में तो जीने की न थी ख़्वाहिश
    मगर अब ज़िंदगी तुझसे जुदा होने से डरता हूँ
    Saqlain Mushtaque
    2 Likes
    वो आँखें ख़ूबसूरत हैं वो चेहरा ख़ूबसूरत है
    उसे देखा तो जाना ये के दुनिया ख़ूबसूरत है
    Saqlain Mushtaque
    3 Likes
    ना-ख़ुदा डर नहीं दरिया की रवानी का हमें
    हर तलातुम से निकलने का हुनर जानते हैं
    Saqlain Mushtaque
    2 Likes
    कुछ तो मुश्ताक़ शबे हिज्र में राहत होगी
    जाते-जाते कोई तस्वीर पुरानी दे दे
    Saqlain Mushtaque
    1 Like
    आ जाओ किसी सम्त से दो पल के लिए ही
    बीमार को कुछ देर की राहत भी बहुत है
    Saqlain Mushtaque
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers