Prince

Top 10 of Prince

    बाद तेरे नहीं कोई हमें मंज़िल की तलब
    हमने सोचा है कि हम राह भटक जाएँगे

    Prince
    4 Likes

    हमसे पूछ तू दुनियादारी किस को कहते हैं
    हमने इस ख़राबे में एक उम्र काटी है

    Prince
    1 Like

    अब कि इतना भी सच न बोलो तुम
    कि जुबाँ से कोई छुरे लगो तुम

    और बहुत ज़्यादा अच्छे भी न बनो
    कि सभी को बहुत बुरे लगो तुम

    Prince
    0 Likes

    नहीं मारता फ़िराक़ आदमी को
    आदमी को तो यादें मारतीं हैं

    Prince
    1 Like

    तेरे नाम से जुड़ा है मेरा नाम देख तू
    मेरे दर्द को समझ मेरा कलाम देख तू

    अब नहीं है मैकदे की हमको चाह भी कोई
    भर चुका है अश्कों से मेरा ये जाम देख तू

    आज ईद का ये दिन ख़ुदा है हश्र की तरह
    चाँद के बग़ैर जो हुई ये शाम देख तू

    माँगने को उस ख़ुदा से तुम को मेरी जान मैं
    नास्तिक से हो गया हूँ अब इमाम देख तू

    सूखे पत्तों की तरह हैं प्रिंस रेज़ा रेज़ा हम
    इश्क़ का हमें मिला है जो इनाम देख तू

    जीने की तमन्ना हमने छोड़ दी है प्रिंस अब
    काम हो रहा है मेरा अब तमाम देख तू

    Prince
    1 Like

    तेरा बुत तो नहीं था पास मेरे,
    तेरी यादों को अपने पास रखा

    गोया हस्ते हुए भी हमने सदा,
    अपने दिल को बहुत उदास रखा

    Prince
    5 Likes

    मुझे तुम पूछते हो प्यार क्या है
    बता आख़िर बला ये यार क्या है

    कि सारी देखने की बात है बस
    भला गुल और फिर यह खा़र क्या है

    कि ख़ुदको ज़र्फ़ वाला मानते हो,
    बता यह पीठ पर फिर वार क्या है

    बता कब देखता है इश्क़ हालत,
    भला मुश्ताक़ या बेज़ार क्या है

    कहा था याद आओगे न तुम फिर,
    ये दिल में यार हाहाकार क्या है

    कि ख़ुद ही कर खफ़ा वो प्रिंस हमको
    वो ख़ुद ही पूछते हैं सार क्या है

    Prince
    0 Likes

    बोल कैसे करें दवा दिल की
    ज़ख़्म जब बेहिसाब हो जाए

    क्यूँ ये बदशक्ल हैं नज़र आते
    जब ये मुँह बेनक़ाब हो जाए

    Prince
    0 Likes

    अगर तुम प्यार के मानी नहीं समझे
    कि फिर तुम यार क़ुरबानी नहीं समझे

    Prince
    1 Like

    करें हम मर चुके दिल की दवा कैसे
    न एजाज़-ए-मसीहा जानते हैं हम

    Prince
    0 Likes

Top 10 of Similar Writers