इस ज़माने से बगावत कीजिये
इश्क़ करने की हिमाक़त कीजिये
सौंप दी दिल की रियासत आपको
आइये इस पर हुकूमत कीजिये
रास्ता जब इश्क़ का मौजूद है
फिर किसी की क्यों इबादत कीजिये
ख़ुदकुशी करना बहुत आसान है
कुछ बड़ा करने की हिम्मत कीजिये
छोड़िए नफ़रत सियासत के लिए
आप शायर हैं मोहोब्बत कीजिये
क्या कहा, कि शायरी मुश्किल नहीं ?
कीजिये ना, आप ज़हमत कीजिये
Read Full