Bhaskar Shukla

Top 10 of Bhaskar Shukla

    तेरा लिक्खा जो पढ़ूँ तो तेरी आवाज़ सुनूँ
    तेरी आवाज़ सुनूँ तो तेरा चेहरा देखूँ
    Bhaskar Shukla
    27 Likes
    मैं कैसे मान लूँ कि इश्क़ बस इक बार होता है
    तुझे जितनी दफ़ा देखूँ मुझे हर बार होता है

    तुझे पाने की हसरत और डर ना-कामियाबी का
    इन्हीं दो तीन बातों से ये दिल दो चार होता है
    Read Full
    Bhaskar Shukla
    46 Likes
    आज है उनको आना, मज़ा आएगा
    फिर जलेगा ज़माना, मज़ा आएगा

    तीर उनकी नज़र के चलेंगे कई
    दिल बनेगा निशाना मज़ा आएगा
    Read Full
    Bhaskar Shukla
    40 Likes
    इन आँखों का सूनापन ये कहता है
    इन आँखों ने उन आँखों को देखा है
    Bhaskar Shukla
    28 Likes
    तुझको देखा था जब आख़िरी बार तो
    क्या पता था कि ये आख़िरी बार है
    Bhaskar Shukla
    32 Likes
    बहुत आसान है कहना, बुरा क्या है भला क्या है
    करोगे इश्क तब मालूम होगा, मस'अला क्या है
    Bhaskar Shukla
    45 Likes
    तुम्हें मैं क्या बताऊँ इस शहर का हाल कैसा है
    यहाँ बारिश तो होती है मगर सावन नहीं आता
    Bhaskar Shukla
    41 Likes
    अगर है इश्क़ सच्चा तो निगाहों से बयाँ होगा
    ज़बाँ से बोलना भी क्या कोई इज़हार होता है
    Bhaskar Shukla
    128 Likes
    रास्ता जब इश्क का मौज़ूद है
    फिर किसी की क्यूँ इबादत कीजिये?

    ख़ुदकुशी करना बहुत आसान है
    कुछ बड़ा करने की हिम्मत कीजिये
    Read Full
    Bhaskar Shukla
    43 Likes
    छोड़ो दुनिया की परवाहें, करो मोहब्बत
    मुश्किल हों कितनी भी राहें, करो मोहब्बत

    सुनकर देखो सारे मंदिर यही कहेंगे
    यही कहेंगी सब दरग़ाहें, करो मोहब्बत
    Read Full
    Bhaskar Shukla
    48 Likes

Top 10 of Similar Writers