भारत के उपकार को, मान रहे सब लोग
    रोग 'घटाने' के लिए, दिया विश्व को 'योग'
    Divy Kamaldhwaj
    12 Likes
    भरोसा मुझ पे रक्खो और कुछ पल
    रुका हूँ, मैं अभी हारा नहीं हूँ
    Divy Kamaldhwaj
    36 Likes
    एक वादा कर रहा हूँ आप से
    हर किया वादा निभाऊँगा सनम
    Divy Kamaldhwaj
    38 Likes
    आज फिर इज़हार करते हैं सनम
    आपसे ही प्यार करते हैं सनम

    आपको क्या इश्क़ से परहेज़ है
    आप क्यों इनकार करते हैं सनम
    Read Full
    Divy Kamaldhwaj
    39 Likes
    मैं ज़माने से अलग था और फिर कुछ यूँ हुआ
    बात सुनकर भीड़ की, मैं भीड़ जैसा हो गया
    Divy Kamaldhwaj
    31 Likes
    दर्द सहने का हुनर तो पास सबके है मगर
    दर्द कहने का हुनर बस शायरों के पास है
    Divy Kamaldhwaj
    43 Likes
    दास्तान-ए-ज़िन्दगी के सिर्फ़ कुछ किरदार सच
    झूठ है ज़ाती मकाँ और सब किराया-दार सच

    ये ज़बाँ खुलती नहीं वैसे तो सबके सामने
    पूछता है तो बता दूँगा तुझे दो-चार सच

    झूठ कहना छोड़ दूँगा बस मुझे इतना बता
    कौन अब तक कह सका हर एक को हर बार सच

    जो ख़ुदा को चाहता है उसको जन्नत सच लगे
    और काफ़िर को तो लगता है यही संसार सच
    Read Full
    Divy Kamaldhwaj
    7 Likes
    राज़ जो भी था नज़र में आ गया
    आपका चेहरा नज़र में आ गया

    वक़्त आया था बुरा सो देख लो
    आपका लहजा नज़र में आ गया

    डूबने वाली थी कश्ती इश्क़ की
    और इक तिनका नज़र में आ गया

    पाक था मैं और दामन था सफ़ेद
    ख़ून का धब्बा नज़र में आ गया

    काम भी सारा किया और चुप रहे
    बोलने वाला नज़र में आ गया

    कल पिताजी हँस रहे थे और तभी
    पैर का छाला नज़र में आ गया
    Read Full
    Divy Kamaldhwaj
    6 Likes
    बहुत कुछ बोलना है पर अभी ख़ामोश रहने दो
    ख़मोशी बोलती है तो, बड़ी आवाज़ करती है
    Divy Kamaldhwaj
    5 Likes
    गर उदासी, चिड़चिड़ापन, जान देना प्यार है
    माफ़ करना, काम मुझको और भी हैं दोस्तो
    Divy Kamaldhwaj
    8 Likes

Top 10 of Similar Writers