Fahmi Badayuni

Top 10 of Fahmi Badayuni

    दिल से साबित करो कि ज़िंदा हो
    साँस लेना कोई सुबूत नहीं
    Fahmi Badayuni
    137 Likes
    मोहब्बत अपनी क़िस्मत में नहीं है
    इबादत से गुज़ारा कर रहे है
    Fahmi Badayuni
    115 Likes
    हाल मीठे फलों का मत पूछो
    रात दिन चाकूओं में रहते हैं
    Fahmi Badayuni
    101 Likes
    बस ये दिक़्क़त है भुलाने में उसे
    उसके बदले में किस को याद करें
    Fahmi Badayuni
    123 Likes
    उसकी जुल्फ़ें उदास हो जाए
    इस-क़दर रोशनी भी ठीक नहीं

    तुमने नाराज़ होना छोड़ दिया
    इतनी नाराज़गी भी ठीक नहीं
    Read Full
    Fahmi Badayuni
    126 Likes
    समंदर उल्टा सीधा बोलता है
    सलीक़े से तो प्यासा बोलता है

    यहाँ तो उसका पैसा बोलता है
    वहाँ देखेंगे वो क्या बोलता है

    तुम्हारे साथ उड़ाने बोलती है
    हमारे साथ पिंजरा बोलता है

    निगाहें करती रह जाती हैं हिज्जे
    वो जब चेहरे से इमला बोलता है

    मैं चुप रहता हूँ इतना बोल कर भी
    तू चुप रह कर भी कितना बोलता है

    मैं हर शायर में ये भी देखता हूँ
    बिना माइक के वो क्या बोलता है
    Read Full
    Fahmi Badayuni
    40 Likes
    तुम्हें बस ये बताना चाहता हूँ
    मैं तुम से क्या छुपाना चाहता हूँ

    कभी मुझ से भी कोई झूठ बोलो
    मैं हाँ में हाँ मिलाना चाहता हूँ

    ये जो खिड़की है नक़्शे में तुम्हारे
    यहाँ मैं दर बनाना चाहता हूँ

    अदाकारी बहुत दुख दे रही है
    मैं सच-मुच मुस्कुराना चाहता हूँ

    परों में तीर है पंजों में तिनके
    मैं ये चिड़िया उड़ाना चाहता हूँ

    लिए बैठा हूँ घुंघरू फूल मोती
    तिरा हँसना बनाना चाहता हूँ

    अमीरी 'इश्क़ की तुम को मुबारक
    मैं बस खाना-कमाना चाहता हूँ

    मैं सारे शहर की बैसाखियों को
    तिरे दर पर नचाना चाहता हूँ

    मुझे तुमसे बिछड़ना ही पड़ेगा
    मैं तुमको याद आना चाहता हूँ
    Read Full
    Fahmi Badayuni
    245 Likes
    कुछ न कुछ बोलते रहो हमसे
    चुप रहोगे तो लोग सुन लेंगे
    Fahmi Badayuni
    111 Likes
    तेरे जैसा कोई मिला ही नहीं
    कैसे मिलता कहीं पे था ही नहीं

    घर के मलबे से घर बना ही नहीं
    ज़लज़ले का असर गया ही नहीं

    मुझ पे हो कर गुज़र गई दुनिया
    मैं तिरी राह से हटा ही नहीं

    कल से मसरूफ़-ए-ख़ैरियत मैं हूँ
    शेर ताज़ा कोई हुआ ही नहीं

    रात भी हम ने ही सदारत की
    बज़्म में और कोई था ही नहीं

    यार तुम को कहाँ कहाँ ढूँडा
    जाओ तुम से मैं बोलता ही नहीं

    याद है जो उसी को याद करो
    हिज्र की दूसरी दवा ही नहीं
    Read Full
    Fahmi Badayuni
    33 Likes
    पूछ लेते वो बस मिज़ाज मिरा
    कितना आसान था इलाज मिरा

    चारा-गर की नज़र बताती है
    हाल अच्छा नहीं है आज मिरा

    मैं तो रहता हूँ दश्त में मसरूफ़
    क़ैस करता है काम-काज मिरा

    कोई कासा मदद को भेज अल्लाह
    मेरे बस में नहीं है ताज मिरा

    मैं मोहब्बत की बादशाहत हूँ
    मुझ पे चलता नहीं है राज मिरा
    Read Full
    Fahmi Badayuni
    96 Likes

Top 10 of Similar Writers